img-fluid

दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास देखने न जाने देने पर धरने पर बैठ गए ‘आप’ नेता

January 08, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास देखने (To visit Delhi Chief Minister’s Residence) न जाने देने पर (After not being Allowed) ‘आप’ नेता धरने पर बैठ गए (AAP Leaders sit on Strike) । आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह अपने कुछ कार्यकर्ताओं और मीडिया के लोगों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले थे, जिन्हें पुलिस ने वहां पहुंचने से पहले ही रोक लिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता वहीं धरने पर बैठ गए।

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पुलिस वालों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें ऊपर से आदेश मिला है और हम आपको मकान के अंदर नहीं जाने दे सकते। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं यह सोच रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी तो यही चाहती थी। रोज नए नए फोटो और वीडियो भेजते थे, तो आज हम भी आ गए। साथ में सभी कैमरे वाले भी हैं। अब भारतीय जनता पार्टी उल्टा भाग रही है। थ्री लेयर बैरिकेडिंग लगा दी है। पानी फेंकने वाले फव्वारे लगा दिए। डीसीपी, एडिशनल डीसीपी को खड़ा कर दिया। आपने इसको छावनी बना दिया, ताकि मीडिया अंदर न जा सके।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि आप दिखाओ कि स्विमिंग पूल कहां पर है, ताकि मीडिया वाले भी देख लें, बार कहां पर है, हमें भी पता चल जाए। उन्होंने कहा कि हम तो अंदर जाते थे हमें तो दिखा नहीं। टॉयलेट सोने के हैं, हमने तो देखे नहीं, हमने तो इस्तेमाल भी नहीं किए। उन्होंने कहा कि अगर है तो ढूंढा जाए और अगर नहीं हैं तो इन सब को हम प्रधानमंत्री आवास पर ढूंढें।

सौरभ भारद्वाज ने इस दौरान कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरोप है कि 33 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री आवास बना है। चलिए आपकी बात ऊपर की। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि 2,700 सौ करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री आवास बन रहा है। तो हम वह प्रधानमंत्री आवास भी देखेंगे, मुख्यमंत्री आवास भी देखेंगे और पब्लिक को दिखाएंगे और पब्लिक ख़ुद तय कर लें कि अगर आवास और निवास पर ही वोट डालना है तो दोनों के आवास-निवास दिखा दिए जाएं और पब्लिक उसी पर वोट डालने जाए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम बिजली पर, पानी पर, शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, 2100 रुपये महिलाओं पर, इंडियन सिटीजन के इलाज पर, पुजारियों के 18,000 रुपए पर, चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि नहीं चुनाव आवास पर होना चाहिए। हमने कहा कोरोना के समय में सरकारी पैसे से दो आवास बने है। मुख्यमंत्री का निवास दिखाने हम आ गए हैं। अब भारतीय जनता पार्टी घबरा रही है। अब इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। उनसे कहेंगे प्रधानमंत्री जी आपके यहां आए हैं अपना निवास दिखाइए। मीडिया को भी दिखाकर उसका प्रचार कीजिए।

Share:

  • मुकेश अंबानी का बड़ा धमाका, Jio यूजर्स को 49 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

    Wed Jan 8 , 2025
    नई दिल्ली: मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के पास एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान है जो Airtel और Vodafone Idea उर्फ Vi को टक्कर देता है. जियो के इस सस्ते प्लान की कीमत मात्र 49 रुपये है, इस प्लान के साथ आप लोगों को कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे और ये प्लान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved