जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

टीटी बनकर ट्रेनों में वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • जीआरपी ने ग्वारीघाट के पास से आरोपी को पकड़ा, पूछताछ जारी

जबलपुर। टीटी बनकर ट्रेनों में यात्रियों से वसूली करने वाले एक आरोपी को जीआरपी ने ग्वारीघाट के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नकली टीटी के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार 18 जुलाई को नैनपुर से जबलपुर ट्रेन नंबर 05706 में यात्रियों के टिकट चेक करने वाले एक व्यक्ति टीटीई जैसी पोशाक पहने और बैग टांगकर ट्रेन में यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था। जब यात्रियों को शंका हुई तो ट्रेन में बैठे कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरु कर दिया। जब यात्रियों ने उस व्यक्ति का परिचय पत्र जानना चाहा तो उसके पास कुछ नहीं था। यात्रियों के द्वारा उसे पकडऩे का प्रयास किया तो वह रेलवे स्टेशन काला देही के पास उतर कर भाग गया।


इसके बाद नकली टीटी का यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर विनायक वर्मा के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक रेल आरके गौतम को उनके अधिकार क्षेत्र नैनपुर के अंतर्गत हुई घटना की जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उप पुलिस अधीक्षक आरके गौतम के द्वारा आरपीएफ नैनपुर के प्रभारी एवं जीआरपी थाना नैनपुर के प्रभारी से संपर्क कर संबंधित फर्जी टीटीई के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई करने के लिए जीआरपी थाना प्रभारी नैनपुर उप निरीक्षक सुदेश अहिरवार को आदेशित किया। आरपीएफ नैनपुर के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार की सहयोगी टीम के द्वारा संबंधित व्यक्ति को ग्वारीघाट के पास गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जबलपुर से ले जाकर नैनपुर जीआरपी थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है। पकड़े गए नकली टीटी का नाम राजकुमार यादव उम्र 45 साल निवासी बरेला थाना घंसौर जिला सिवनी बताया जा रहा है। जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

मृदा फेज-1 के कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण किए जाएं

Fri Jul 22 , 2022
फेसिलिटी सेन्टर एवं महाकाल मंदिर के अन्य कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश रूद्रसागर का कार्य बारिश समाप्त होने के तुरंत बाद प्रारंभ किया जाए उज्जैन। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं यूडीए के इंजीनियरों को निर्देश देते हुए कि स्मार्ट सिटी के फेज 1 के कार्य 15 अगस्त तक पूरा कर […]