मनोरंजन

एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने भव्य बिश्नोई से तोड़ी सगाई, लॉकडाउन के दौरान हुआ था प्यार

डेस्क। बॉलीवुड में जितनी तेजी से रिश्ते बनते है, उससे कही ज्यादा जल्दी टूटते भी है। फिल्मी दुनिया में बनते-बिगड़ते रिश्तों का सिलसिला तो अब आम हो चुका है लेकिन जब फैंस ये खबरें सुनते हैं। तो वो दंग रह जाते हैं। अभी हाल ही में आमिर खान और किरण राव के अलगाव की खबर से लोग हैरान है।

तो वहीं अब खबर है कि साउथ एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई से अपनी सगाई तोड़ दी है। मेहरीन ने सगाई तोड़ने वाली बात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की है। मेहरीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘भव्य और मैंने सगाई तोड़ ली है। हमने यह फैसला मिलकर लिया है।’ अब इस हैरान करने वाली खबर से उनके फैंस सोशल मीडिया पर सगाई तोड़ने की वजह पूछ रहे हैं।

भव्य और मेहरीन की मुलाकात
भव्य और मेहरीन ने बीते मार्च के महीने में सगाई की थी। दोनों की सगाई सेरेमनी खूब धूमधाम से जयपुर में हुई थी। मेहरीन और भव्य 2020 में लॉकडाउन के दौरान मिले थे। कुछ दिन की बातचीत के बाद दोनों जल्द ही रिलेशनशिप में आ गए। इसके बाद दोनों ने सगाई करने का फैसला लिया। मेहरीन ने खुद सोशल मीडिया पर अपने और भव्य के रिलेशन के बारे में बताया था। और अब कपल ने सगाई तोड़ने का फैसला किया है।

मेहरीन अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट में लिखती हैं,’भव्य बिश्नोई और मैंने अपनी सगाई तोड़ ली है और शादी नहीं करने का फैसला किया है। यह एक ऐसा फैसला है जो हमने मिलकर और सभी की खुशी को ध्यान में रखते हुए लिया है। मैं दिल से सम्मान के साथ कहना चाहती हूं कि अब से भव्य बिश्नोई, उनके परिवार के किसी सदस्य, या दोस्तों के साथ मेरा कोई रिश्ता नहीं है। अब मैं इस पर कोई बयान नहीं दूंगी, क्योंकि मैं उम्मीद करती हूं कि हर कोई मेरी प्राइवेसी का ख्याल रखेगा। इस बीच, मैं काम करना जारी रखूंगी।’

मेहरीन के पोस्ट करने के कुछ घंटे बाद भव्य ने भी बयान इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। भव्य ने लिखा,’मैं और मेहरीन अलग हो गए हैं।’ भव्य अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं,’दो दिन पहले हमने सगाई तोड़ ली है। मैं और मेहरीन कुछ चीजों में बिल्कुल अलग हैं। हम दोनों साथ में बहुत अच्छे थे, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।’

भव्य आगे लिखते हैं, ‘मेरे और मेरे परिवार के बारे में झूठ फैलाने वाले कुछ लोगों को मैं किसी भी तरह का सफाई देना नहीं चाहता हूं, लेकिन अगर आपकी झूठ मेरी जानकारी में आती हैं, तो मैं व्यक्तिगत और कानूनी तौर पर आपसे जवाब जरूर मांगूगा। मैं और मेरा परिवार ईमानदारी के साथ रहते हैं और महिलाओं के लिए हमारे मन में बहुत ज्यादा सम्मान है।’

Share:

Next Post

Energy Minister के सीढ़ी पर चढऩे से प्रतिदिन 3229 शिकायतें नीचे गिरी

Sun Jul 4 , 2021
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) द्वारा समय-समय पर किए गए दौरों के दौरान उन्हें यह देखने में आया कि विद्युत मेंटेनेंस (Electrical Maintenance) के कार्यों में धरातल पर कोताही बरती जा रही है। इस स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन करने तथा आम जनों की शिकायतों को दूर करने के लिए […]