मनोरंजन

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने खोला राज -‘स्विमिंग सीखने  से लगता था डर’

अभिनेत्री तापसी पन्नू लॉकडाउन के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय है और आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी खट्टी-मीठी यादों को सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ साझा करती रहती है। ऐसा ही एक किस्सा तापसी ने एक बार फिर अपने फैंस के साथ साझा किया है। तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कि है,जिसमें वह स्विमिंग पूल के अंदर खड़ी है। अपनी इस तस्वीर के साथ ही तापसी ने फैंस के साथ स्विमिंग करने को लेकर अपने डर का भी खुलासा किया है। तापसी ने अपनी पोस्ट में लिखा -‘वो दिन थे। ये तब की तस्वीर है जब मैं एक ब्रैंड के लिए एड शूट कर रही थी। स्वीमिंग पूल के अंदर जाना मेरे लिए फन है लेकिन ये हमेशा से ही ऐसा नहीं रहा है। जब मैं बच्ची थी तब मेरे साथ स्वीमिंग पूल में डूबने का एक भयावह हादसा हुआ था। हालांकि मैं डूबने से बाल-बाल बच गई थी। इसके बाद मैं स्वीमिंग सीखने को लेकर बहुत ज्यादा डर गई थी। 9 साल पहले मैंने अपने इस डर से जंग जीती और स्वीमिंग सीखी। मुझे याद है इंडोर पूल में उसी क्लास में बच्चों के साथ मेरा स्वीमिंग सीखना। इसने मुझे इस बात का एहसास कराया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। शायद मेरे अंदर का वो बच्चा अभी भी जिंदा है!’
सोशल मीडिया पर तापसी का यह पोस्ट हर किसी को आकर्षित कर रहा। तापसी का यह पोस्ट जहां फैंस को हैरान कर रहा है।वहीं तापसी के पोस्ट में दी गई सीख पर समर्थन और ख़ुशी भी जाहिर कर रहे है। तापसी के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ भूमि पेडनेकर समेत कई सेलिब्रिटीज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फिल्म जगत में अपने दमदार अभिनय  और बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने  वाली तापसी की कई फिल्में कतार में हैं, जिसमें भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ के अलावा हसीन दिलरुबा, लूप लपेटा, जन गण मन आदि शामिल हैं।
Share:

Next Post

सामने आई हॉरर -कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' की पहली झलक, अगले साल रिलीज होगी फिल्म 

Tue Jul 21 , 2020
ईशान खट्टर, कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी की आगामी फिल्म की घोषणा हो गई है।  यह एक हॉरर -कॉमेडी फिल्म होगी और फिल्म में ईशान, कटरीना और सिद्धांत मुख्य भूमिका में होंगे। सोमवार को फिल्म से इन तीनों कलाकारों की पहली झलक जारी हो चुकी है। कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर ने सोशल […]