बड़ी खबर व्‍यापार

NDTV में 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 17 अक्टूबर को ओपन ऑफर लाएगा अडानी ग्रुप


नई दिल्ली: अडानी समूह एनडीटीवी में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 17 अक्टूबर को ओपन ऑफर लाने जा रहा है. इस ओपन ऑफर के जरिए 1.67 करोड़ शेयर खरीदने की तैयारी है. इसके लिए शेयर की कीमत 294 रुपये तय की गई है. ऑफर को मैनेज करने की पूरी जिम्मेदारी जेएम फाइनेंशियल को सौंपी गई है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, जेएम फाइनेंशियल की ओर से दिए गए विज्ञापन में ओपन ऑफर को 17 अक्टूबर से खुलने की बात कही गई है और यह 1 नवंबर को बंद हो सकता है. अगर यह ओपन ऑफर 294 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से पूरी तरह से सब्सक्राइब होता है तो ओपन ऑफर की वैल्यू 492.81 करोड़ रुपये होगी.

कंवर्टिबल डिबेंचर को इक्विटी में बदलकर ली 29.18% हिस्सेदारी
अडानी ग्रुप ने विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के जरिए अप्रत्यक्ष तरीके से 23 अगस्त को NDTV में 29.18% हिस्सेदारी ली थी. VCPL के पास RRPR Holding के 99.99% कंवर्टिबल डिबेंचर था, जिसे VCPL ने इक्विटी में तब्दील करके हिस्सेदारी ले ली.

इसके बाद अडानी ग्रुप की कंपनियां, जिसमें विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL), AMG मीडिया नेटवर्क्स, और अडानी एंटरप्राइजेज शामिल हैं, अब NDTV में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी मतलब 1.67 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए ओपन ऑफर ला रही हैं. ओपन ऑफर का ऐलान करते ही NDTV के फाउंडर प्रमोटर्स ने कहा था कि बिना सेबी की मंजूरी के ओपन ऑफर नहीं लाया जा सकता है.


NDTV के मालिक नहीं हो सकते प्रतिभूति लेनदेन में शामिल
बता दें कि अडानी ग्रुप को एनडीटीवी की तरफ से एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि अडानी ग्रुप आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5% हिस्सेदारी हासिल नहीं कर सकता. इसके पीछे वजह बताई गई है कि कंपनी के मालिक राधिका और प्रणय रॉय को बाजार नियामक सेबी ने किसी भी प्रतिभूति लेनदेन (Securities Transactions) में शामिल होने से नवंबर, 2022 तक के लिए प्रतिबंधित किया हुआ है.

बिना किसी चर्चा, सहमति और पूर्व सूचना के थमाया गया नोटिस: NDTV
NDTV की ओर से कहा गया है कि उसे या उसके संस्थापक-प्रवर्तक राधिका रॉय और प्रणॉय रॉय को बिना किसी चर्चा, सहमति और पूर्व सूचना के विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने अधिग्रहण का नोटिस थमाया है. नोटिस में बताया गया है कि वीसीपीएल ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है, जिसके पास एनडीटीवी की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है.

सौदे के लिए सेबी की मंजूरी की जरूरत नहीं: VCPL
इस मसले पर वीसीपीएल ने कहा था कि इस सौदे के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी की कोई अनिवार्यता नहीं है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, वीसीपीएल का कहना है कि यह सौदा सेबी के 27 नवंबर 2020 को एनडीटीवी के फाउंडर-प्रमोटर्स राधिका और प्रणय रॉय पर लगाए गए प्रतिबंध के आदेश के दायरे में नहीं आता है. सेबी के आदेश के मुताबिक आरआरपीआर मामले में किसी तरह से पक्ष नहीं है.

Share:

Next Post

मोबाइल फोन में आसानी से बदल सकते हैं Instagram आईडी, फॉलो करें ये स्टेप्स

Wed Aug 31 , 2022
नई दिल्ली: इंस्टाग्राम सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में से एक है. इसका इस्तेमाल फोटो, वीडियो और रील्स पोस्ट करने के लिए किया जाता है. इंस्टाग्राम पर जब हम साइन इन करते हैं, तो बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह यहां भी ईमेल आईडी देना पड़ती है. हालांकि, बाद में इंस्टाग्राम […]