टेक्‍नोलॉजी

मोबाइल फोन में आसानी से बदल सकते हैं Instagram आईडी, फॉलो करें ये स्टेप्स


नई दिल्ली: इंस्टाग्राम सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में से एक है. इसका इस्तेमाल फोटो, वीडियो और रील्स पोस्ट करने के लिए किया जाता है. इंस्टाग्राम पर जब हम साइन इन करते हैं, तो बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह यहां भी ईमेल आईडी देना पड़ती है. हालांकि, बाद में इंस्टाग्राम की ईमेल आईडी को बदला भी जा सकता है.

इंस्टाग्राम पर ईमेल आईडी बदलना बहुत ही आसान है. आप अपने फोन से या डेस्कटॉप से इंस्टाग्राम की ईमेल आईडी को चेंज कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर अपनी ईमेल आईडी को कैसे बदल सकते हैं.


इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बदलें

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ओपन करें.
  2. उसके बाद नीचे की ओर दाएं कोने पर मौजूद “प्रोफाइल” आइकन पर टैप करें.
  3. जब आपकी प्रोफाइल खुल जाए तो पेज को थोड़ा स्क्रॉल करें, आपको “एडिट प्रोफाइल” ऑप्शन मिलेगा.
  4. “एडिट प्रोफाइल” का पेज खुलने के बाद आप ‘प्रोफाइल इंफॉर्मेशन’ के अंदर “ईमेल एड्रेस” ऑप्शन को टैप करें. यहां एक नया पेज खुलेगा.
  5. यहां आप वह नया ईमेल आईडी टाइप करें, जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं और फिर चेंजेज को एक्सेप्ट करने के लिए ऊपरी-दाएं कोने में नीले चेक मार्क को टैप करें.
  6. आपको एक पुष्टिकरण दिखाई देगा जिसमें यह लिखा होगा कि आप अपने ईमेल ID को चेक करें. यहां OK टैप करे तथा अपने ईमेल आईडी पर जाएं.
  7. आपको अपने ईमेल बॉक्स में इंस्टाग्राम की ओर से भेजी गई ईमेल आईडी चेंज करने की जानकारी का एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आपसे उस ईमेल आईडी की पुष्टि करने का अनुरोध होगा. ईमेल आईडी की पुष्टि करने के लिए वहां दिए गए बटन पर क्लिक करें और यह लिंक आपको इंस्टाग्राम के पेज पर ले जाएगा जहां आप अपने नए ईमेल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं इस तरह से इंस्टाग्राम का ईमेल आईडी चेंज किया जा सकता है.
Share:

Next Post

श्रीकांत ने चौथे नंबर के खिलाड़ी को दी शिकस्त, लक्ष्य सेन जापान ओपन से बाहर

Wed Aug 31 , 2022
ओसाका: भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया (Lee Zii Jia) पर सीधे गेम में शानदार जीत दर्ज की लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को यहां पहले दौर में हार का […]