• img-fluid

    मस्क से ज्‍यादा अडानी को लगा झटका, अरबपतियों की संपत्ति में इस तूफान ने लगा दी बड़ी सेंध

  • August 06, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दुनियाभर के शेयर मार्केट (Share Market)में आए गिरावट के तूफान ने अरबपतियों (The storm has hit the billionaires)के नेटवर्थ पर भी बड़ा असर (Big impact)डाला है। एलन मस्क हों या गौतम अडानी। जेफ बेजोस हों या मुकेश अंबानी। अरबपतियों की संपत्ति में इस तूफान ने बड़ी सेंध लगा दी है। दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों को केवल सोमवार को ही करीब 50 अरब डॉलर का झटका लगा है।

    एलन मस्क को सोमवार को जहां 6.29 अरब डॉलर का झटका लगा तो जेफ बेजोस को 6.66 अरब डॉलर की चोट लगी। मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 4.36 अरब डॉलर कम हो गई। बिलगेट्स को 3.57 अरब डॉलर का झटका लगा तो लैरी पेज को 6.29 अरब डॉलर का। लैरी एलिशन ने भी 5.43 अरब डॉलर गंवाए। स्टीव बाल्मर को 4.33 अरब डॉलर और सर्गी ब्रिन को 5.89 अरब डॉलर का झटका लगा। वॉरेन बफेट ने भी 4.50 अरब डॉलर गंवाए। अरबपति मुकेश अंबानी ने जहां 3.95 अरब डॉलर गंवाए वहीं, गौतम अडानी को 6.31 अरब डॉलर की चपत लगी।

    मोबाइल नंबर एंटर करेंऑफर चेक करें


    सोमवार को एप्पल के शेयर की कीमत में 4.8% की गिरावट आई, जबकि एनवीडिया के शेयर की कीमत में 6.4% की गिरावट आई, माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में 3.3% और अल्फाबेट के शेयर में 4.6% की गिरावट आई। केलानोवा के शेयर 16.2% बढ़ गए।

    अरबपतियों की रैंकिंग पर क्या पड़ा असर

    दुनिया भर के शेयर बाजारों में हुई गिरावट की वजह से टॉप-10 अरबपतियों की कंपनियों के शेयर भी लुढ़क गए। इसकी वजह से उनकी संपत्ति में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रैंकिंग के मुताबिक एलन मस्क 228 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर की कुर्सी पर काबिज हैं। हालांकि, इस साल की कमाई के मामले में अब वह गेनर से लूजर की लिस्ट में आ गए हैं।

    जेएफ बेजोस 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। दुनिया के दूसरे नंबर के रईस अमेजन के पूर्व सीईओ के पास अब 185 अरब डॉलर का ही नेटवर्थ है। टॉप-10 रईसों में तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं और इनके पास 181 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है। इस साल इनकी संपत्ति 26.2 अरब डॉलर कम हुई है।

    Share:

    MP: भारी बारिश ने खोली घटिया निर्माण कार्यों की पोल, यहां 6 महीने पहले बनी सड़क उखड़ी

    Tue Aug 6 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेज बारिश (Heavy rain) का दौर जारी है. मौसम विभाग ने 18 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. प्रशासन (Administration) अलर्ट मोड (Alert Mode) पर है और लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved