अहमदाबाद: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) के साथ अहमदाबाद में शादी की. जीत अडानी और दिवा शाह की सगाई 14 मार्च 2023 को हुई थी. आज यानी कि 07 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है. यह शादी बिल्कुल सादे तरीके से हुई है. इस समारोह में केवल उनके करीबी दोस्त और रिस्तेदार शामिल हुए.
गौतम अडानी ने सोशल मिडिया एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने लिखा “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए है. यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ. यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था. इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके. इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं”.
इस शादी का आयोजन अडानी के अहमदाबाद स्थित घर शांतिवन में किया गया. इस समारोह में केवल 300 मेहमानों को ही बुलाया गया है. कोई बड़े सेलिब्रिटी या विदेशी मेहमान को शामिल नहीं किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें दिव्यांगों, कारीगरों और बुनकरों को शामिल किया गया. इस शादी को जैन और गुजराती रीति-रिवाजों से संपन्न किया गया है. गौतम अडानी ने पहले ही कहा था कि यह शादी बहुत साधारण तरीके से होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved