• img-fluid

    MP के इस जिले में लाखों रुपये की शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर

  • December 06, 2023

    बड़वानी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले (Barwani District) के अंजड में जिला प्रशासन ने लाखों रुपए कीमत की जब्त की गई देशी, विदेशी और कच्ची शराब (विदेशी और कच्ची शराब) पर बुलडोजर चलवा दिया। जिला कलेक्टर न्यायालय के नष्टीकरण के आदेश के बाद इस पूरी कार्रवाई को जिले की आबकारी विभाग के साथ ही अंजड़ नगर पंचायत की टीम के द्वारा अंजड़ के ट्रैचिंग ग्राउंड पर अंजाम दिया गया। जिसमें शराब की जब्तशुदा बोतलों को जेसीबी की मदद से नष्ट कर दिया गया।

    इस कार्रवाई में सालों से न्यायालयीन प्रक्रिया के चलते पुराने लंबित 1872 प्रकरणों में जब्त की गई देशी शराब कुल 7020 लीटर, अंग्रेजी शराब 3525 लीटर और हाथ भट्टियों से बनी कच्ची शराब 5196 लीटर सहित करीब 1 लाख 12 हजार 268 लीटर महुआ लहान के सैंपल का नष्टीकरण किया गया है। बड़वानी जिला कलेक्टर राहुल फटिंग के न्यायालय के आदेश पर गठित कमेटी में एडीएम केएस मालवीय, जिला आबकारी अधिकारी आरसी बारोड, एडीओ जीएस धुंध के साथ ही जिले भर के आबकारी विभाग के अमले की मौजूदगी में यह नष्टीकरण करने की कार्रवाई की गई।

    वहीं दिनभर चली इस पूरी कार्रवाई को लेकर बड़वानी आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त जीएस धुंध ने बताया की ऐसे प्रकरण जो कोर्ट से और कलेक्टर न्यायालय से निराकृत हो गए हैं, उनके जब्तशुदा माल पर कलेक्टर न्यायालय के आदेश अनुसार नष्टीकरण की कार्रवाई की गई है। यह सारे सैंपल जिले के जो पांच सर्कल अंजड़, बड़वानी, खेतिया, राजपुर और सेंधवा है, जहां के न्यायालय द्वारा प्रकरणों के निराकरण के बाद जो मुद्दे माल नष्टीकरण के लिए सुपुर्द किया गया था, उसको आज नष्ट किया गया है।

    Share:

    कल होगा गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार, करणी सेना ने खत्म किया आंदोलन, प्रशासन ने मानी ये मांगें

    Wed Dec 6 , 2023
    नई दिल्ली: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड (Sukhdev Singh Gogamedi murder case) को लेकर जयपुर (Jaipur) में चल रहा प्रदर्शन अब खत्म हो गया है. प्रदर्शनकारियों (protesters) का दावा है कि प्रशासन ने उनकी मांगों को मान लिया है. अब शुक्रवार को गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार (Gogamedi’s last rites) किया जाएगा. बता दें कि श्री राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved