• img-fluid

    गोद लिया बेटा कर रहा था शवयात्रा की तैयारी, बेटियां पुलिस ले आईं

  • July 14, 2020

    – बेटियों ने ली आपत्ति, हमारे बिना पिता का अंतिम संस्कार कैसे, मच्र्यूरी पहुंचाया शव
    इंदौर। इंदौर का रहने वाला एक वृद्ध राजस्थाम अपने पैतृक गांव गया। वहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसका गोद लिया बेटा इंदौर ले आया और अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी, इसी बीच राजस्थान से उसकी बेटियां पुलिस को लेकर आईं और शवयात्रा से पहले शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया। बेटियों का कहना है कि पिता की मौत कैसे हुई यह जानना जरूरी है।
    आज जिला अस्पताल में राजेंद्र नगर निवासी 68 साल के गोपालसिंह का पोस्टमार्टम हो रहा है। गोपालसिंह मूल रूप से राजस्थान के चित्तौड़ के पास के रहने वाले हैं। यहां भी उनका मकान है। यहां उन्होंने भाई के बेटे को गोद ले रखा है और उसके पास ही रहते हैं। बीते दिनों वे गांव गए थे। उसके बाद परिचित से मिलने गए और उनकी मौत हो गई। बेटा और अन्य लोग उनके शव को इंदौर ले आए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू ही की थी कि गोपालसिंह की बेटियां पीछे-पीछे राजस्थान पुलिस को लेकर आ गईं और पिता के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। बताया जा रहा है कि गोद लिए बेटे और बेटियों में संपत्ति का विवाद चल रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है, लेनिक फिर भी उनकी बेटियों के आरोप के अनुसार पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

    Share:

    हॉटस्पॉट बना भाट मोहल्ला में एसएएफ की टीम तैनात, 125 लोगों के लिए सैंपल

    Tue Jul 14 , 2020
    दो और नए मरीज आए… वार्ड 3 के बाद 5 में कोरोना की आमद  इंदौर।  हॉटस्पॉट देपालपुर के भाट मोहल्ला में एसएएफ की टीम तैनात कर दी गई है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल 125 लोगों के सैंपल लिए हैं। हैरत की बात यह कि वार्ड 3 से कोरोना वार्ड क्रमांक 5 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved