देश

कंगना पर बरसे वकील विकाससिंह, बोले-वह अपना मसला निपटा रही है

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही हैं। सुशांत के पिता ने पटना में जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसी केस के आधार पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है। सुशांत के निधन के बाद जिस तरह से बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया और सुशांत की मौत का जिम्मेदार उन्हें भी बताया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बहस शुरू हुई। हाल ही में सुशांत केस में कंगना के रवैये पर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह भड़क गए।
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने इस केस में कंगना रनौत के बयानों को ‘महत्वहीन’ करार दिया। हाल ही में विकास सिंह ने एक बातचीत में कहा कि वह (कंगना) सिर्फ अपने खुद के एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगी हुई हैं। वह उन लोगों पर हमला कर कटघरे में खड़े करने की कोशिश कर रही हैं, जिनसे इंडस्ट्री में उन्हें निजी तौर पर परेशानी रही है। वह सिर्फ अपने मसलों पर ही सबकुछ कर रही हैं। परिवार की एफआईआर उनके दावों से कोई लेना-देना नहीं है।
हालांकि, विकास सिंह ने यह भी कहा कि कंगना ने कुछ प्रासंगिक बिंदु उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद मौजूद है। सुशांत को भी भेदभाव का सामना करना पड़ा होगा, लेकिन यह मामले में जांच का प्राथमिक कोर्स नहीं हो सकता है।
विकास सिंह ने कहा, जबकि मुख्य मामला यह है कि रिया चक्रवर्ती और उनके गैंग ने किस तरह से सुशांत का शोषण किया और खत्म करने की कोशिश की। दरअसल कंगना ने ट्विटर पर सुशांत के परिवार के वकील का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कंगना की कुछ बातों को समर्थन किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘एसएसआर का परिवार और उनके वकील हमेशा मेरे संघर्ष के समर्थक रहे हैं।

Share:

Next Post

साउथ फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी आज मना रहे हैं अपना 65वां जन्मदिन

Sat Aug 22 , 2020
साउथ फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी 22 अगस्त को 65 साल के हो गए हैं। चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को आंध्रप्रदेश में हुआ था। इनके बचपन का नाम कोनिदेल शिव शंकर प्रसाद है। फिल्मी सितारों के परिवार से संबंध होने के नाते इसका असर चिरंजीवी पर भी हुआ। बचपन से ही उनकी रुचि अभिनय […]