भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आखिर शिवराज ने स्वीकारा कि उन्होंने चंबल का विकास नहीं किया: कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ”बड़ा ही आश्चर्य हुआ कि शिवराज सिंह ग्वालियर-चंबल के विकास को लेकर मुझसे सवाल पूछ रहे है, 15 वर्ष प्रदेश में जिनकी सरकार रही, वह 15 माह की सरकार से जवाब मांग रहे हैं ? जवाब तो शिवराज को खुद देना चाहिए, 15 साल आप मुख्यमंत्री रहे और ज्योतिरादित्य सिंधिया को जो यहां के वर्षों तक जनप्रतिनिधि रहे। फिर भी क्षेत्र का विकास नहीं किया। आखिरी शिवराज ने सच्चाई स्वीकार कर है कि ग्वालियर-चंबल में कोई विकास नहीं हुआ है। कमलनाथ ने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन ने कांग्रेस की सभा में आने से लोगों को रोकने का काफी प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग आ रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि हमने खाली खजाने से 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, शिवराज खूब झूठ बोलते रहे लेकिन आखिर में उनको विधानसभा में सच्चाई स्वीकार करना पड़ी। हमारी सरकार आई तो बाकी किसानों का भी 2 लाख तक का कर्ज हम माफ करेंगे। हमने इतिहास में पहली बार डिफाल्टर नहीं चालू खाते का भी कर्ज माफ किया है। नाथ ने कहा कि 15 वर्ष की भाजपा सरकार ने हमें कैसा प्रदेश सौंपा, जिसमें कई चुनौतियाँ थी।

Share:

Next Post

छिंदवाड़ा की जनता का खून चूसकर उद्योगपति बने कमलनाथ: विष्णुदत्त शर्मा

Sun Oct 18 , 2020
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेसी कह रहे हैं कि वे तो नंगे-भूखे घर से हैं। कमलनाथ तो बंगाल से आकर छिंदवाड़ा की जनता का खून चूसकर उद्योगपति बने हैं। वे क्या जानें प्रदेश के गरीब, किसानों का दुख। उन्होंने न तो कभी गरीबी देखी है और न ही कभी गांव देखे […]