मनोरंजन

Big Boss15: घर से बाहर आकर कंटेस्टेंट ने खोली पोल, एलिमिनेशन को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss 15) सीजन 15 के पहले ही हफ्ते में मॉडल-एक्टर साहिल श्रॉफ (Sahil Shroff) एलिमिनेट हो गए. साहिल (Sahil Shroff) बिग बॉस 15 (Bigg Boss) के घर से बेघर होने वाले पहले कंटेस्टेंट रहे. सबसे कम वोट मिलने के कारण उन्हें घर से निकाल दिया गया. घर से निकाले जाने के बाद साहिल (Sahil Shroff) ने अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि किस तरह खिलाड़ियों को कम से कम 2 हफ्ते का वक्त दिया जाना चाहिए.

घर के भीतर ऐसे बिताया वक्त
एक इंटरव्यू मे साहिल (Sahil Shroff) ने कहा, ‘ये एक मजेदार अनुभव था. मैं इसे बहुत एन्जॉय कर रहा था. बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ मैं अंदर बहुत एन्जॉय कर रहा था. मुझे घर के भीतर काफी सम्मान मिल रहा था क्योंकि मैं इसी तरह का इंसान हूं. लेकिन एक तरह से मैं खुश भी हूं कि वापस मैं अपनी जिंदगी में आ गया हूं.’


कम से कम 2 हफ्ते मिलने चाहिए
साहिल (Sahil Shroff) ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं गलत था लेकिन खेल के नियम ठीक नहीं थे. प्रतियोगियों को घर के भीतर सेटल होने और यह दिखाने के लिए कम से कम 2 हफ्ते का वक्त दिया जाना चाहिए कि वे वास्तव में कौन हैं. मुझे लगता है कि मेरे जैसा कोई शख्स जो चीजों के प्रति बहुआयामी दृष्टिकोण रखता है, उसने सभी को दिखाया होगा कि मेरा खेल क्या है.’

सीजन 15 ने रच दिया है इतिहास
बिग बॉस (Bigg Boss) के इस सीजन की बात करें तो इस बार घर के भीतर काफी सारा एक्शन देखने को मिल रहा है. पहले ही हफ्ते में घर के भीतर जबरदस्त तोड़फोड़ देखने को मिली है जिसके बाद सभी को एक साथ नॉमिनेट करके बिग बॉस (Bigg Boss) ने खेल तो थोड़ा न्यूट्रलाइज करने की कोशिस की. इसके अलावा बिग बॉस (Bigg Boss) के इस सीजन में रोमांस भी अपने चरम पर दिखाई पड़ रहा है.

Share:

Next Post

डायबिटीज मरीज सेहत का रखें विशेष ध्‍यान, इन गलतियों को करना पड़ सकता है भारी

Fri Oct 15 , 2021
डायबिटीज (diabetes) एक ऐसी बीमारी है जो सीधे तौर पर लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई है। ब्लड शुगर (blood sugar) को कंट्रोल करना आसान काम नहीं है क्योंकि इसके लिए खानपान में कई तरह के बदलाव करने पड़ते हैं। रहन-सहन का खराब तरीका जहां टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) को बढ़ावा देता है वहीं संतुलित […]