बड़ी खबर

गलवान के बाद अब हॉट स्प्रिंग इलाके से पूरी तरह हटी चीनी सेना- सूत्र


नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख   में चीन और भारत के बीच बीते दो महीने से जारी सीमा विवाद अब कुछ कम होता दिख रहा है। सूत्रों से खबर मिल रही है कि चीन ने लद्दाख के एक विवादित इलाके से पूरी तरह से अपनी सेनाएं हटा ली हैं। सूत्रों ने बताया है कि लद्दाख के हॉट स्प्रिंग के पेट्रोल पॉइंट 15 से भारतीय-चीनी सैनिक 2 किलोमीटर पीछे तक हटे हैं। वहीं, सूत्रों का कहना है कि गोगरा के पेट्रोल पॉइंट 17A से जवानों को गुरुवार या शुक्रवार को दो किलोमीटर पीछे हटाया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पैंगॉन्ग झील के पास फिंगर 4 इलाके में चीनी सेना की ओर से अभी गतिविधि दिख रही हैं। इस इलाके से चीनी सेना ने अपनी गाड़ियां और टेंट वगैरह हटा लिए हैं। हालांकि, रिज़ लाइन पर अभी भी मूवमेंट है। बता दें दि पहले फिंगर 4 के आगे तक भारतीय सेना पेट्रोलिंग करती थी, लेकिन फिंगर 4 में चीनी सैनिकों की मौजूदगी के बाद उनकी पेट्रोलिंग में दखल आ रहा है।
इसके पहले सोमवार को ही पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिक पीछे हटे थे। दोनों देशों की सेना हिंसक झड़प वाली जगह से 1.5 किलोमीटर पीछे हटी है। यह संभवतः गलवान घाटी तक सीमित है। अब इसे बफर जोन बना दिया गया है, ताकि आगे कोई हिंसक घटना न हो। भारत ने चीनी सैनिकों के हटने का फिजिकल वेरिफिकेशन भी कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, 6 जून को कोर कमांडर की बैठक में इसकी सहमति बनी थी। इसके बाद 30 जून को कोर कमांडर तीसरे स्तर की बैठक में डिसएंगेजमेंट की पुष्टि के लिए 72 घंटे का वॉच पीरियड भी तय किया गया था, जिसके बाद अब दोनों ओर से सेनाओं के पीछे हटने की खबर आ रही है।

Share:

Next Post

कानपुर नरसंहार के फरार गैंगस्टर विकास दुबे की इनामी राशि बढ़कर पांच लाख हुई

Wed Jul 8 , 2020
दिल्ली में सरेंडर करने का शक गहराया यूपी पुलिस अलर्ट नेपाल बॉर्डर पर भी सतर्कता बढ़ाई लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में दुबई के गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम के नौ पुलिसकर्मियों की घेरकर निर्मम पूर्वक हत्या करने के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ की 40 […]