खेल

हार के बाद अब टीम इंडिया में होंगे चार बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में हार के बाद मेलबर्न में दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई बदलाव होने तय हैं। इनमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की जगह किसी और का आना तय है। कोहली पैटरनिटी लीव के चलते भारत लौट रहे हैं। शमी को एडिलेड में बैटिंग के दौरान चोट लगी थी जिससे फ्रैक्चर हो गया था। ऐसे में इन दोनों की जगह टीम में दो बदलाव तो तय है।

इनके अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का भी बाहर होना तय माना जा रहा है। दोनों पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाना है। अनुभवी रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट से पहले टीम से नहीं जुड़ सकेंगे। ऐसे में अभ्यास मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शॉ की जगह मौका मिल सकता है।

पहले टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहने वाले साहा टीम प्रबंधन का विश्वास जीतने में नाकाम रहे है। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिलना तय है। पंत ने अभ्यास मैच में शतक लगाया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे (2018) पर भी एक शतकीय पारी खेली थी। पैटरनिटी लीव पर गए कप्तान विराट कोहली की जगह केएल राहुल का खेलना तय है जबकि चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज का दावा मजबूत है। करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे 36 साल के साहा की जगह टीम प्रबंधन अगले तीनों मैचों में पंत को आजमा सकता है। पंत का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में अगर अच्छा रहा तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भी मौका मिलना तय है।

Share:

Next Post

लंदन में नए किस्म के कोरोना से मची दहशत, PM Jonson ने लगाया सख्त लॉकडाउन

Sun Dec 20 , 2020
लंदन। लंदन और इसके आसपास के इलाकों में कोविड-19 की नई किस्म का तेजी से प्रसार हो रहा है, इस कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को देश की राजधानी में एक बार फिर नवंबर जैसे राष्ट्रीय लॉकडाउन प्रतिबंध लागू कर दिए। वहीं, क्रिसमस के दौरान प्रतिबंधों में दी जाने वाली छूट भी […]