मनोरंजन

अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, अजय देवगन ने कहा- उम्मीद है कि आप आगे…


नई दिल्ली। अक्षय कुमार को हाल ही में इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं। अक्षय के लिए इस खास मौके पर यशराज फिल्म्स ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट किया। उन्होंने उनके लिए फिल्म का स्पेशल पोस्टर शेयर किया था। अब अक्षय के दोस्त और एक्टर अजय देवगन ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट किया है। उन्होंने अक्षय को बधाई दी है और उम्मीद की है कि वह आगे भी कई नए रिकॉर्ड बनाएंगे और वह उनके लिए आगे चियर करते रहेंगे।

अजय का ये ट्वीट वायरल हो रहा है। वहीं अक्षय ने भी इस ट्वीट पर उन्हें धन्यवाद कहा है। उन्होंने अजय को उनका सपोर्ट बनने के लिए भी धन्यवाद किया है। अजय ने अक्षय के साथ फोटो शेयर की है और लिखा, ‘बधाई हो अक्षय सिनेमा में 30 साल और आगे और भी आते रहेंगे। आशा है कि आप नए रिकॉर्ड बनाते रहोगे। आपके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और आपको चियर करूंगा।’

इस पर अक्षय ने जवाब दिया, ‘थैंक्यू भाई… खुशनसीब हूं कि आपका सपोर्ट मेरे साथ रहता है। आपको प्यार।’ इससे पहले गुलशन ग्रोवर ने भी अक्षय को लेकर ट्वीट किया, ‘बधाई हो अक्की मेरे भाई 30 साल पूरे करने पर। मेहनत, पैशन की वजह से आज आप इस खास मुकाम पर पहुंचे हो। आपकी फिल्में मुझे मोटिवेट करती हैं, मुझे स्टार बनाया और उससे ऊपर आपको मुझे बतौर भाई दिया।’


अक्षय के बारे में बता दें कि उन्होंने अपने करियर में खूब स्ट्रगल किया है। पहले कई हिट फिल्में देने के बाद अक्षय की साथ में कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं। अक्षय ने तो एक वक्त ये भी डिसाइड कर लिया था कि वह इस इंडस्ट्री को छोड़ देंगे। लेकिन फिर उन्होंने कमबैक किया और आज वह हिंदी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं।

अक्षय के पास अभी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षाबंधन, मिशन सिंड्रेला और बड़े मियां छोटे मिया है। पृथ्वीराज में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर और सोनू सूद अहम किरदार में हैं। राम सेतु में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। रक्षाबंधन में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर हैं। वहीं बड़े मियां छोटे मियां में वह टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगे। मिशन सिंड्रेला को लेकर अभी और जानकारी नहीं आई है।

Share:

Next Post

'जडेजा को कप्तान बनाकर गलती की, धोनी की कप्तानी में CSK इतने मैच नहीं हारती'

Thu May 5 , 2022
नई दिल्ली। चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2022 की प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। इस सीजन में वो 10 में से अब तक 7 ही मुकाबले जीत पाई है। लीग के 15वें सीजन में सीएसके के खराब प्रदर्शन की वजह कप्तानों का बदलना भी रहा। सीजन […]