मनोरंजन

Nora Fatehi को गलत तरीके से छूने के आरोप पर Terence Lewis ने बताई पूरी सच्चाई

मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने अपने बेहतरीन डांस से लोगों का दिल जीता है। टेरेंस को अक्सर रियलिटी शो में बतौर जज देखा जाता है। यहां तक कि टेरेंस (Terence Lewis)डांस शो में जज की भूमिका में नजर आते हैं। डांस की दुनिया में टेरेंस लुईस (Terence Lewis) एक चर्चित नाम हैं। टेरेंस अपने हंसमुख स्वभाव से सभी का दिल जीत लेते हैं लेकिन उनके एक वीडियो के कारण उनका नाता विवादों में जुड़ गया।

दरअसल, इंडियाज बेस्ट डांसर शो के एक वायरल वीडियो में मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को गलत तरीके से छूने को लेकर सोशल मीडिया पर टेरेंस लुईस पर आरोप लगे। अब टेरेंस ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है!



आपको बता दें कि हाल ही में टेरेंस लुईस मशहूर होस्ट और एक्टर मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में पहुंचे। इस शो के दौरान टेरेंस लुईस ने नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने के आरोप पर खुलकर बात की, हालांकि वीडियों में भी उनकी हरकत नजर तो आ रही हैं, लेकिन अब टेरेंस लुईस ने सफाई देते हुए बताया कि- उस रात हमारे शो में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी वाइफ आईं हुईं थी। गीता कपूर, मैं और नोरा शो को जज कर रहे थे, क्योंकि मलाइका अरोड़ा को कोविड हो गया था तो उनकी जगह नोरा आईं थी।

गीता ने हमसे कहा कि हमको शत्रुघ्न जी और उनकी पत्नी को नमस्कार करते हुए वेलकम करना है। मैंने ठीक वैसा ही किया, मुझे नहीं पता था कि मैंने नोरा को कब टच किया, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो को जूम करके पेश किया गया। जिसके लिए मुझे काफी गालियां पड़ीं। सोशल मीडिया पर मुझे मैसेज में लोगों ने काफी खरी खोटी सुनाई थी, लेकिन मैं बस इतना बताना चाहूंगा कि मैं और नोरा प्रोफेशनल डांसर हैं और हमने काफी काम साथ किया है। डांस के अलावा मेरा नजरिया कभी गलत नहीं रहा है।

इस मामले पर और भी बात करते हुए टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने आगे बताया कि- ये मेरे लिए बेहद घटिया अनुभव था, मुझे बिना मतलब के गालियां सुननी पड़ी थीं। उस स्टेज पर चार-चार कैमरे लगे हुए थे. इसके बाद भी मैं उनके साथ ऐसा क्यों करूंगा। मैं किसी के साथ ऐसा गलत करने के बारे में कभी नहीं सोच सकता।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बड़ा हादसा, भीषण आग लगने से 20 घर जलकर हुए खाक

Fri Oct 28 , 2022
जम्मू । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां गांधारी पद्देर में आग लगने से 20 घर जल गए, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, इलाके के चुग गांधारी गांव (Chug Gandhari Village) में 15 से 20 घरों में आधी […]