विदेश

यूक्रेन को अमेरिका करेगा 2.5 अरब डॉलर की सैन्य मदद, खरीदे जाएंगे नए हथियार और गोला-बारूद

वाशिंगटन (washington)। अमेरिका (US) ने गुरुवार को यूक्रेन के लिए 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर (merri dollar) के सैन्य मदद की घोषणा की। इस मदद में नए हथियार और गोला-बारूद (new weapons and ammunition) शामिल हैं।



पेंटागन के एक अधिकारी ने साफ किया है कि इस सैन्य मदद में कीव द्वारा अनुरोध किए गए युद्धक टैंक शामिल नहीं हैं। इस अधिकारी के मुताबिक सैन्य मदद में 90 स्ट्राइकर बख्तरबंद कार्मिक वाहक, अतिरिक्त 59 ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल, एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम और बड़े और छोटे हथियार शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि फरवरी 2022 के आक्रमण के बाद से यूक्रेन को 26.7 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक की कुल अमेरिकी सैन्य सहायता मिल चुकी है। एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

अब शेयर बाजार में सौदा करना होगा आसान, बदलने वाला है खरीद-बिक्री का नियम

Fri Jan 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । शेयर बाजार (Share Market) में सौदा (deal) करना आपके लिए अब और आसान होने जा रहा है। इस माह 27 तारीख से भारतीय शेयर बाजार (indian stock market) में सौदे के निपटान के लिए टी प्लस वन व्यवस्था लागू (t plus one system) होने जा रही है। इससे शेयरों की […]