विदेश

अमेरिका देगा अन्‍य देशों को कोरोना टीका : राष्‍ट्रपति ट्रंप

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि कोरोना वायरस का टीका तैयार होने पर अमेरिका संभवतः अन्य देशों को इसकी आपूर्ति करेगा। ट्रंप ने कहा है कि जब कोरोना टीका तैयार हो जाएगा तो हम दुनिया के अन्य देशों में इसकी आपूर्ति करेंगे जैसे हमने वेंटिलेटर और अन्य जरुरी वस्तुओं की थी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन को इस साल के अंत या 2021 की शुरुआत में कोरोना टीका बनने की उम्मीद है। वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने कहा कि अमेरिकी वैज्ञानिकों ने जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्न द्वारा विकसित संभावित टीका के तीसरे चरण का ट्रायल शुरु कर दिया है।

जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 43 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 149000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। उधर, अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है । राज्य में 4 लाख 74 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं, साथ ही इस राज्य में 8,714 लोगों की मौत हुई है।

वहीं एक वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब दूसरे नंबर पर है, जहां 4 लाख 41 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं. मौत के मामले में अभी भी यह पूरे देश में सबसे ऊपर है. राज्य में संक्रमण से 32,719 लोगों की मौत हुई। इनके अलावा फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, टेक्सस, इलिनॉय समेत कई अन्य राज्य इससे काफी प्रभावित हैं. देश के 12 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ज्यादातर राज्यों में मृतकों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच चुका है।

Share:

Next Post

सुशांतसिंह राजपूत सुसाइड केसः हो सकती है रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी

Wed Jul 29 , 2020
दे सकती हैं अग्रिम जमानत की अर्जी मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। बिहार में दर्ज हुई एफआईआर के बाद से ही रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि […]