img-fluid

अमित शाह ने बताया कब होगा BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान, दिया ये जवाब

November 06, 2025

नई दिल्‍ली । बीजेपी (BJP) का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) कौन होगा, इस पर लंबे समय से अटकलें लग रही हैं। जल्द ही पार्टी का नया अध्यक्ष चुना जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के बाद नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है।

बिहार चुनाव के बीच ‘आजतक’ को दिए गए एक इंटरव्यू में जब अमित शाह से पूछा गया कि बीजेपी का अध्यक्ष कब तक चुना जाएगा, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘अभी चुनाव (बिहार चुनाव) तक तो नहीं होगा, चुनाव के बाद करने का प्रयास करेंगे।’


शाह से पूछा गया कि क्या फैसला ले लिया गया है, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं अकेला फैसला नहीं कर सकता, पार्टी करती है। लेकिन मुझे लगता है कि चुनाव के बाद होगा। बता दें कि इस समय जेपी नड्डा बीजेपी की कमान संभाल रहे हैं और इससे पहले उनके कार्यकाल को विस्तार मिल चुका है।

कौन कौन रेस में?
सूत्रों की मानें तो बीजेपी का अध्यक्ष बनने की रेस में कई नाम हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान आदि के नाम शामिल हैं। हालांकि, पार्टी हमेशा से चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जानी जाती रही है, ऐसे में कोई नया नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। फिलहाल बीजेपी ने किसी नाम की पुष्टि नहीं की है और अटकलों का दौर जारी है।

Share:

  • जोहरान ममदानी की जीत पर BJP नेता का बयान, कहा- किसी खान को मुंबई का मेयर नहीं बनने देंगे

    Thu Nov 6 , 2025
    मुंबई । भारतीय मूल के अमेरिकी मुस्लिम युवा जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) के मेयर (Mayor) चुने जाने पर जहां दुनियाभर के मुसलमान (Muslim) खुश हैं और अमेरिका (America) समेत विश्व के कई हिस्सों में उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं भारत (India) में भी उसका असर पड़ा है। केंद्र की सत्ताधारी पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved