बड़ी खबर

अमित शाहः अधिकारी ने कहा, कोरोना टेस्ट हुआ ही नहीं

दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने डिलीट किया ट्वीट
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हालिया कोरोना रिपोर्ट पर कन्‍फ्यूजन की स्थिति बन गई है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को ट्वीट किया कि शाह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मगर थोड़ी देर बाद गृह मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से कहा कि अभी अमित शाह की कोरोना जांच हुई ही नहीं है। आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि भी नहीं की गई है कि गृह मंत्री कोरोना मुक्त हो गए हैं। दूसरी तरफ, तिवारी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।
शुरुआती लक्षणों के नजर आने के बाद, शाह का 2 अगस्त को टेस्‍ट कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत ठीक थी लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां एम्स की एक टीम उनकी देखरेख कर रही थी। अस्पताल से भी वह सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। अस्पताल से भी वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐक्टिव हैं और हर स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट करके संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं, वे खुद को क्वारंटीन कर लें और जांच करवाएं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया था। वह आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। हालांकि यहां सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा खयाल रखा गया था। अभी उनकी रिपोर्ट को आए मात्र सात दिन हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। 8 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने भी खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। हालांकि दोनों की तबीयत बिल्कुल ठीक है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के सीएम बीएस येदुरप्पा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी भी सेहत ठीक है। राज्यों के कई मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी की कोरोना से मौत हो गई थी।

Share:

Next Post

दो करोड़ नौकरियों का वादा था, 14 करोड़ हो गए बेरोजगारः राहुल गांधी

Sun Aug 9 , 2020
राहुल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर मौके पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। अब उन्होंने युवाओं में बेरोजगारी का मसला उठाया है। युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर 9 अगस्त को राहुल गांधी ने बेरोजगारी का सवाल उठाया। ट्विटर पर जारी […]