मुंबई। बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुंबई के ओशिवारा में बना अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट बेच दिया है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने ये प्रॉपर्टी साल 2021 में लगभग 31 करोड़ रुपये में खरीदी थी। आइए आपको बताते हैं कि चार साल में इस प्रॉपर्टी की कीमत कितनी बढ़ी और अमिताभ बच्चन ने ये प्रॉपर्टी कितने करोड़ रुपये में बेची।
अमिताभ बच्चन के इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट का क्षेत्रफल लगभग 529.94 वर्ग मीटर और कार्पेट एरिया लगभग 5,185.62 वर्ग मीटर है। इसके साथ एक बड़ी छत और 6 मैकेनाइज्ड कार पार्किंग की जगह भी है।
अमिताभ ने इन जगहों पर भी किया है इनवेस्ट
इस प्रॉपर्टी के अलावा अमिताभ बच्चन के पास अंधेरी वेस्ट में तीन कमर्शियल प्रॉपर्टीज हैं। उन्होंने ये प्रॉपर्टीज लगभग 60 करोड़ रुपये में खरीदी थीं। इसके अलावा, साल 2023 में उन्होंने उसी बिल्डिंग में लगभग 29 करोड़ रुपये में फैली चार यूनिट्स भी खरीदी थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved