img-fluid

भोपाल से ISIS मॉड्यूल का एक आतंकी पकड़ाया, दिल्ली में धमाका करने की कर रहा था तैयारी

October 24, 2025

भोपाल। भोपाल (Bhopal) के निशातपुरा थाना क्षेत्र (Nishatpura Police Station Area) के करोंद इलाके से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल (Special Cell) ने आईएसआईएस मॉड्यूल (ISIS Module) के एक आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली में एक बड़े धमाके की तैयारी कर रहा था। कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस के स्लीपर सेल ने दिल्ली से एक आईएसआईएस आतंकी को पकड़ा था, उससे पूछताछ और जांच में भोपाल में छिपे आतंकी की जानकारी सामने आई। इसके बाद एनआईए ने दिल्ली पुलिस के स्लीपर सेल के साथ भोपाल में छापेमारी कर कथित आतंकी को उठाया और पूछताछ करने के लिए लेकर दिल्ली रवाना हो गई है।


  • भोपाल के करोंद क्षेत्र में पकड़ा गया आतंकी 21 वर्षीय अदनान उर्फ अबु मोहम्म्द आईएसआईएस मॉड्यूल का समर्थन करने वाले वाट्सएप ग्रुप में सक्रिय था और पहले वह अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहता था। लेकिन पकड़े जाने से डर से वह हर तीन माह में अपना ठिकाना बदल लेता था। करीब सप्ताह भर पहले ही वह अशोका गार्डन क्षेत्र से किराए का कमरा खाली कर करोंद क्षेत्र में रहने गया था। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ा था और अपनी रणनीति पर कार्य करता था। पकड़े गए युवक के पास से कुछ संदिग्ध सामान और इलेक्ट्रॉक्सि गैजेट भी बरामद किए गए हैं।

    Share:

  • इराक में होगा ईरान का प्रधानमंत्री? चुनाव से पहले फिल्डिंग सेट करने में जुटे खामेनेई

    Fri Oct 24 , 2025
    डेस्क: लेबनान, गाजा और सीरिया में बैकफुट पर जाने के बाद ईरान (Iran) अब इराक (Iraq) के जरिए मजबूत वापसी की तैयारी में है. इसके लिए इराक के आम चुनाव (General Election) को टारगेट किया गया है. अगले महीने इराक में प्रधानमंत्री (Prime Minister) चुनने के लिए आम चुनाव प्रस्तावित है. ईरान की कोशिश यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved