व्‍यापार

हर साल इस बात को याद रखना क्‍यों भूले जाते हैं Anand Mahindra, ट्विटर पर मांगनी पड़ी मदद !

नई दिल्‍ली । महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अबकी बार कुछ ऐसा भूले कि उन्हें ट्विटर (Twitter) पर लोगों से मदद मांगनी पड़ी. उन्होंने कहा कि वो हर साल इस बात को याद रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन असफल रहते हैं. जानें क्या है वो बात…

भूल जाते हैं बधाई देना
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर भारत का एक मैप शेयर किया है. इसमें लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्योहार को देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मनाया जाता है, उसका जिक्र है. इस बारे में महिंद्रा ने लिखा है…


‘हर साल, मैं इस वक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाए जाने वाले फसल उत्सव के लिए लोगों को बधाई देने की कोशिश करता हूं. लेकिन हर साल मैं असफल हो जाता हूं और इनमें से कुछ के नाम भी भूल जाता हूं.’ ये मैप (शेयर की फोटो) भी पूरा नहीं है, मदद करिए, जिसके पास इस त्योहार की पूरी लिस्ट हो.’

महिंद्रा को मिला ये जवाब
आनंद महिंद्रा के सवाल के जवाब में कई लोगों ने ट्वीट कर जवाब दिया. इनमें से एक यूजर @_Alrounder308 ने एक और मैप शेयर किया. इसमें लोहड़ी और मकर संक्रांति को अलग-अलग राज्य में जिस नाम से मनाया जाता है, उसकी पूरी जानकारी दी गई है.

लॉन्च हुई Yezdi Bikes
महिंद्रा समूह की कंपनी Classic Legends ने गुरुवार को Yezdi Bikes के तीन मॉडल Adventure, Scrambler और Roadster लॉन्च किए. इन तीनों मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के लिए आनंद महिंद्रा दुबई से वीडियो कॉल से कनेक्ट हुए थे. इन गाड़ियों की कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू होकर 2.09 लाख रुपये के बीच है.

Share:

Next Post

मकर संक्रांति पर चमका गुजरात का पतंग बाजार, पतंगों पर नेताओं से लेकर बॉलीबुड के सितारे

Fri Jan 14 , 2022
राजकोट। देश में आज से मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के अनेक स्‍थानों पर पतंगबाजी देखने को मिल रही है। वहीं देश के प्रमुख बाजार इस समय पतंगबाजी (kite flying) से सजे हुए हैं। वहीं गुजरात में पतंगबाजी का ऐसा क्रेज है कि लोग कई दिनों से […]