देश

मकर संक्रांति पर चमका गुजरात का पतंग बाजार, पतंगों पर नेताओं से लेकर बॉलीबुड के सितारे

राजकोट। देश में आज से मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के अनेक स्‍थानों पर पतंगबाजी देखने को मिल रही है। वहीं देश के प्रमुख बाजार इस समय पतंगबाजी (kite flying) से सजे हुए हैं। वहीं गुजरात में पतंगबाजी का ऐसा क्रेज है कि लोग कई दिनों से पतंगें खरीदना शुरू कर देते हैं। वहीं, पतंगों की बात करें तो गुजरात में गुजरात में 2 इंच से लेकर 12 फीट तक की पतंगें बनती हैं। इनकी विदेशों में भी खासी डिमांड है। वहीं खासकर गुजरात (Gujarat) का राजकोट बाजार (Rajkot Market) अलग-अलग प्रकार की पतंगों (Kites ) से सजा है। उत्तरायण (Uttarayan) उत्सव से पहले बाजार में कोरोना (Coronavirus) थीम, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पतंगों पर अभिनेताओं, क्रिकेटरों की तस्वीरें शामिल हैं। हर साल की तरह निर्माताओं ने इस बार भी कुछ सामान्य विषयों पर ध्यान दिया है। इस साल कोरोना महामारी के चलते गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सब का आयोजन तो किया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार ने घरों में ही पतंग उड़ाने की अनुमति दी है, हालांकि त्‍योहार थोड़ा फीका जरूर नजर आ रहा है।



इस पूरे मामले में पतंग खरीदारों का कहना है कि हमें संक्रांति का बहुत शौक है। हर साल हम यहां परिवार के साथ पतंग खरीदने आते हैं. इस साल पतंगों की ज्यादा विविधता उपलब्ध है. लेकिन कीमतें भी पिछले साल की तुलना में थोड़ी ज्यादा है। इस बार बाजार में पीएम मोदी और कोरोनावायरस के साथ अनुष्का शर्मा, सलमान खान और विराट कोहली की तस्वीरों वाली पतंगे भी बाजार में हैं। वहीं बच्‍चों को कार्टून भी जमकर नजर आ रहे हैं।
राजकोट में उत्तरायण के दिन हर परिवार सभी सदस्यों के साथ पतंग उड़ाने के लिए अपनी-अपनी छतों पर पहुंचता है, लेकिन इस बार लोग कोरोना के कारण चिंतित हैं। लेकिन सरकार ने अब पतंग उड़ाने की अनुमति दी है। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में 1500 से अधिक प्रकार की पतंगे हैं और हर साल की तरह पीएम मोदी की तस्वीरों वाली पतंगों की मांग है।

Share:

Next Post

Punjab Election : BJP में टिकट लेने नेताओं की भरमार

Fri Jan 14 , 2022
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) की तारीखों की घोषणा होने के बाद से नेताओं का दलबदल होने का काम भी शुरू हो गया है। हर पार्टी चाहती है कि टिकट उसे दिया जा जो पार्टी को जीत दिला सके चाहे वे कैसा भी हो। एक तरफ जहां सत्‍ताधारी कांग्रेस अपने नेताओं को एकजुट […]