img-fluid

कन्हैयालाल हत्‍याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

July 05, 2022

उदयपुर। उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड मामले (Murder Case) में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। NIA की जांच में सामने आया है कि कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder) के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं।
पुलिस जांच में पता है कि आरोपी मोहम्मद गौस (Mohammad Ghouse) पाकिस्तान में ‘सलमान भाई’ नाम के आदमी के संपर्क में था. उसने ही आरोपी को ‘कुछ बड़ा करने के लिए’ उकसाया था। इसके साथ ही जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी।
खबरों के अनुसार पुलिस ने मोहसीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को देर रात को गिरफ्तार किया है, जिसे NIA की टीम आगे की जांच और पूछताछ के लिए जयपुर ले गई है ।



आपको बता दें कि पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तार कर चुकी है। खबरों के अनुसार गिरफ्तार मोहसिन खानजीपीर का रहने वाला है। वह हाथीपोल इलाके में नॉन वेज की शॉप चलाता है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपी मोहसिन साल 2014 में पाकिस्तान भी गया था। जहां वह कुछ दिन रूककर आया था।
विदित हो कि जिले में दो लोगों ने मंगलवार को एक दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की हत्या कर दी थी, जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था। पिछले मंगलवार शाम से ही शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया था। उदयपुर (Udiapur) के जिलाधीश ताराचंद मीणा ने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को 12 बजे तक निलंबित किया गया है और सेवाओं को बहाल करने का निर्णय स्थिति की समीक्षा के बाद किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक दी गई है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है।’’

हत्या के बाद शहर में तनाव हो गया था जिसके बाद कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया था। दोनों आरोपियों को वारदात के कुछ घंटों बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। गुरुवार रात को दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की दुकान की रेकी और हत्या की साजिश में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। चारों अभी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की हिरासत में हैं।

Share:

  • डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों पर जीएसटी से बढ़ेगी महंगाई, कैट ने कहा- बढ़ेगा बोझ, छोटी कंपनियों को नुकसान

    Tue Jul 5 , 2022
    नई दिल्ली। डिब्बा बंद और लेबल वाले खाद्य पदार्थों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने से रोजमर्रा इस्तेमाल वाली जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ जाएंगे। जीएसटी परिषद के इस फैसले से अनुपालन का बोझ बढ़ेगा, जिसे खाद्यान्न कारोबारियों को नुकसान होगा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved