भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विसर्जन घाट पर दीपदान में भीड़ न करने की अपील

संत नगर। उपनगर के सीहोर नाका स्थित विसर्जन घाट को पितृ मोक्ष अमावस्या व द्वीप दान हेतु खोल दिया गया है लेकिन आज यहां पर भीड़ ना हो इसके लिए सिंधी पंचायत सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लोगों से अपील की है कि कोरोनावायरस को देखते हुए द्वीप दान हेतु विसर्जन घाट पर भीड़ जमा न हो, इसके लिए अपराह्न 3 बजे से ही बारी बारी से द्वीप दान करना प्रारंभ करें ताकि विसर्जन घाट पर एकसाथ भीड़ जमा न होने पाए। साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें। अपील में यह भी कहा गया है कि घाट के अंदर 10-10 लोग दीप दान करने के लिए अंदर जाएं एक साथ भीड़ न करें। अपील करने वालों में सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंदनानी, भाजपा वरिष्ठ नेता राम बंसल, महेश खटवानी, किरण वाधवानी आदि शामिल हैं

Share:

Next Post

इंग्लैंड के क्रिकेट ऑल राउंडर डेविड विली कोरोना पॉजिटिव

Thu Sep 17 , 2020
संपर्क में आने वाले 3 और खिलाड़ी भी नहीं खेल सकेंगे अगला मैच विली की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव लंदन। दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब वो टी-20 ब्लास्ट के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। इस बात की […]