नई दिल्ली. Apple ने सोमवार रात को डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की है, जिसका नाम WWDC 2025 है. इस दौरान कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के न्यू वर्जन को इंट्रोड्यूस्ड किया और उनको रिनेम भी किया.
इस दौरान कंपनी ने iOS19 की जगह सीधा iOS26 पेश किया. इसके अलावा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम को भी रिनेम कर दिया है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं, WatchOS 26, tvOS26, MacOS26, VisionOS26, iPadOS 26 हैं.
दोबारा iOS26 पर लौटते हैं और बताते हैं कि कंपनी ने नाम बदलने का साथ ही मोबाइल इंटरफेस को रिफ्रेश कर दिया है. कंपनी ने साथ ही लिक्विड ग्लास डिजाइन को पेश किया है, जो नेक्स्ट लेवल का यूजर्स एक्सपीरियंस देगा.
नई AI कैपिबिलीटीज को शामिल किया
Apple ने iOS26 में नई पावरफुल Apple Intelligence कैपेबिलिटीज को भी शामिल किया है. Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर Craig Federighi ने बताया कि लॉक स्क्रीन से लेकर होम स्क्रीन तक फोन और मैसेज में नई कैपिबिलिटीज को शामिल किया गया है.
क्या है लिक्विड ग्लास डिजाइन ?
Liquid Glass असल में एक न्यू डिजाइन लैंग्वेज है, जिसके तहत यूजर्स को Translucent Material लुक्स मिलेगा, जिसकी मदद से आइकन के पीछे और उसके आसपास मौजूद ऑब्जेक्ट को भी देखा सकता है. इस न्यू डिजाइन के तहत यूजर्स को लॉक स्क्रीन के दौरान भी इसका फायदा देखने को मिलेगा.
App icons, Widgets में नजर आएगा बदलाव
यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Apple ने App icons, Widgets और अन्य यूजर इंटरफेस में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. Liquid Glass materials आपको Android के साथ मिलने वाले Material 3 डिजाइन लैंग्वेज जैसा लग सकता है.
iOS26 के साथ Apple ने अलग-अलग ऐप्स का लुक्स, फील और उनकी पॉजिशन को भी बदल दिया है. इसमें Apple Music, News और Podcasts के नाम शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved