विदेश

Nepal में फंसे 2000 भारतीयों को निकालने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स चलाने की मिली मंजूरी

काठमांडू । नेपाल (Nepal) ने भारतीयों सहित देश में फंसे सात हजार से अधिक विदेशी नागरिकों (Foreign nationals) को निकाले जाने के लिए विशेष उड़ानों को इजाजत दे दी है। ये विदेशी नागरिक कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच नेपाल सरकार के इंटरनेशनल फ्लाइटों पर रोक लगाने के बाद फंस गए थे। नेपाल सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। नेपाल में भारत के लगभग 2000 नागरिक फंसे हुए हैं।

कुछ उड़ानों को मिली मंजूरी
विदेशी दूतावासों (Foreign embassies) ने फंसे ट्रैकर्स और पर्वतारोहियों को निकालने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। ‘काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार लगभग 2,000 भारतीयों सहित 7,000 से अधिक विदेशियों के नेपाल में फंसे होने का अनुमान है। समाचारपत्र ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक राजन पोखरेल के हवाले से कहा, ‘हमने नेपाल में विदेशी दूतावासों के अनुरोध के आधार पर कुछ निकासी उड़ानों को अनुमति दी है।’


नेपाल में फंसे 2 हजार भारतीय नागरिक
निकासी उड़ानें शुक्रवार को शुरू हुईं और नेपाल की निजी उड़ान कंपनी श्री एयरलाइंस ने थाईलैंड के नागरिकों और नेपाली छात्रों को लेकर बैंकॉक के लिए उड़ान भरी। सरकार ने भारतीय दूतावास को अपने फंसे हुए उन नागरिकों को निकालने की अनुमति दे दी है जो रोजगार के लिए सऊदी अरब जाने के लिए काठमांडू का उपयोग पारगमन बिंदु के रूप में कर रहे थे।पोखरेल के अनुसार, नेपाल में करीब 2,000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं।

Share:

Next Post

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरी ने आनन्द गिरी को निरंजनी अखाड़े से किया निष्कासित, ये है बड़ी वजह

Sat May 15 , 2021
प्रयागराज । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी (Mahant Narendra Giri) ने अपने शिष्य और संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर के छोटे महंत स्वामी आनन्द गिरी (Swami Anand Giri) को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से निष्कासित कर दिया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने स्वामी […]