व्‍यापार

अप्रैल 2020 से जुलाई तक कार्गो हैंडलिंग में 18.06 प्रतिशत की गिरावट

नई दिल्ली। इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2020 से जुलाई 2020 की अवधि में देश के 12 बंदरगाहों पर कार्गो हैंडलिंग 18.06 प्रतिशत घटकर 19.338 करोड़ टन रहा। गत वर्ष की समान अवधि के दौरान इन बंदरगाहों ने कुल 23.601 करोड़ टन कार्गो हैंडल किया था।

आईपीए की रिपोर्ट के मुताबिक जिन 12 बंदरगाहों में कार्गो हैंडलिंग में गिरावट आई है, उनमें, दीनदयाल, मुंबई, जेएनपीटी, मोर्मुगाव, न्यू मंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, कामराजार, वीओ चिदंबरनार, विशाखापट्‌टनम, पारादीप और कोलकाता शामिल हैं। इनका नियंत्रण केंद्र सरकार करती है। जुलाई में लगातार चौथे माह इन बंदरगाहों पर कार्गो हैंडलिंग घटी है।

केंद्र सरकार के ये 12 प्रमुख बंदरगाह देश का 61 प्रतिशत कार्गो ट्रैफिक हैंडल करते हैं। कारोबारी साल 2019-20 में इन बंदरगाहों ने कुल 70.5 करोड़ टन कार्गो ट्रैफिक हैंडल किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कल से देशभर के श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा उज्जैन का महाकाल मंदिर

Sun Aug 9 , 2020
रोक हटी, होंगे बाबा महाकाल के दर्शन पहले सिर्फ मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को ही दर्शन की थी छूट उज्जैन। उज्जैन के बाबा महाकाल के देशभर के भक्तों के लिए आज सबसे बड़ी राहत भरी खबर आई है। उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में अब कल 10 अगस्त से देशभर के श्रद्धालु महाकाल का दर्शन कर […]