उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल से देशभर के श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा उज्जैन का महाकाल मंदिर

  • रोक हटी, होंगे बाबा महाकाल के दर्शन
  • पहले सिर्फ मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को ही दर्शन की थी छूट

उज्जैन। उज्जैन के बाबा महाकाल के देशभर के भक्तों के लिए आज सबसे बड़ी राहत भरी खबर आई है। उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में अब कल 10 अगस्त से देशभर के श्रद्धालु महाकाल का दर्शन कर सकेंगे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान बाबा महाकाल मंदिर में मप्र को छोड़कर शेष भारत के भोलेनाथ के श्रद्धालुओं के दर्शन करने पर लगाई गई रोक को कल से पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही कल सुबह से अब देश भर के बाबा महाकाल के भक्त उनके मंदिर में जाकर दर्शन कर सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान उज्जैन के महाकाल मंदिर में कोरोना से बचने के लिए सिर्फ मध्यप्रदेश के ही बाबा महाकाल के भक्तों को दर्शन करने की छूट दी गई थी, जबकि देश के अन्य श्रद्धालुओं के बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, ताकि कोरोना का संक्रमण और ज्यादा ना फैले। गौरतलब है कि हिंदुस्तान के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामलों में अनलॉक 3 के दौरान भी तेज गति के साथ मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद अब बाबा महाकाल मंदिर का द्वार देशभर के श्रद्धालुओं के लिए कल 10 अगस्त से खोल दिया जाएगा।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 12 कोंडा गांव में 4 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Sun Aug 9 , 2020
सीआरपीएफ की बस में आईईडी बम धमाका कर 23 जवानों को उतारा था मौत के घाट दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की सरकारी नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के 2 जिलों दंतेवाड़ा और कोंडा गांव में 16 खूंखार इनामी नक्सलियों ने आज भरमार बंदूक तीर धनुष कमान और गोला बारूद के साथ सरेंडर कर दिया […]