img-fluid

क्या आप टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं? जानें इसके संकेत और इसे कैसे…..

February 06, 2025

मुंबई (Mumbai)। रिश्तों में जीवन (life in relationships) की खूबसूरती छिपी होती है। एक अच्छा रिश्ता हमें जीवन (good relationship us life) के हर उतार-चढ़ाव का सामना करने की ताकत देता है। लेकिन कभी-कभी ठीक इसका उलटा भी हो जाता है। कुछ रिश्ते जीवन में जहर घोलने का काम करने लगते हैं। कुछ लोग होते हैं, जिनसे रिश्ता रखना हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, लेकिन हम कुछ तय नहीं कर पाते हैं। हालांकि, ऐसे रिश्तों से जल्दी से जल्दी दूर हो जाना ही बेहतर विकल्प माना जा सकता है। ऐसे में आप कुछ बातों पर ध्यान देकर आप समझ सकते हैं कि आपके जीवन का वह खास रिश्ता कहीं टॉक्सिक तो नहीं।



वादों की कद्र न करना
गाने में ये बोल भले अच्छे लगते हैं कि ‘वादा तो टूट जाता है’, लेकिन असल जीवन में ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति अपने वादों की कद्र नहीं करता है, तो उससे सतर्क हो जाना चाहिए। वादे का मतलब चांद-तारे तोड़ना ही नहीं होता। अगर सामने वाले ने कहा है कि वह आपको फोन करेगा और फिर समय पर भूल गया, तो यह भी वादा तोड़ना ही है। ऐसा अक्सर होना सही नहीं है। कोई अगर अपने वादों और अपनी प्रतिबद्धताओं की कद्र नहीं करता है, तो समझ लीजिए कि उससे संबंध रखना आपके लिए टॉक्सिक है।

नियंत्रण की कोशिश
संबंध कोई भी हो, आपसी समझ से चलता है। अगर एक व्यक्ति दूसरे पर नियंत्रण रखने की कोशिश करे तो ऐसा संबंध समय के साथ टॉक्सिक होता चला जाता है। किसी के प्रति संवेदनशील होना अलग बात है, लेकिन किसी के जीवन को नियंत्रित करने का प्रयास अलग है। अगर आपको भी लगता है कि सामने वाला हर बात में आप पर नियंत्रण स्थापित करना चाहता है, तो सतर्क हो जाना चाहिए।

हमेशा नकारात्मक रवैया
अगर कोई व्यक्ति हमेशा आपके बारे में, आपके जुड़े हुए किसी अन्य के बारे में, आपकी मान्यताओं एवं विचारों के बारे में नकारात्मक रहता हो, तो उसका साथ आपके लिए टॉक्सिक है। ऐसे लोग आपके जीवन को भी नकारात्मक बना देते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से बचकर रहिए, जिनके पास लोगों की बुराई करने के लिए बहुत सारा वक्त रहता है।

धारणा बनाकर चलना
कुछ लोगों की आदत होती है सभी के बारे में धारणा बना लेने की। आप उनके सामने किसी का भी नाम लें, वो उसके बारे में अपनी कोई न कोई निश्चित राय बता देंगे। ऐसे लोग कभी अपनी गलती नहीं मानते हैं और हर बात में शिकायत करते रहते हैं। हर बात में खुद को पीड़ित दिखाना उनकी आदत होती है। उनकी बातों से आप खुद को ही अपराधी मानने लग जाते हैं। ऐसे टॉक्सिक लोगों से बचकर रहना चाहिए।

ईमानदारी किसी भी रिश्ते की जान होती है। जो व्यक्ति संबंधों के प्रति ईमानदार नहीं है, उसका साथ अच्छा नहीं हो सकता। इसी तरह, जिसके मन में जलन की भावना हो, जिम्मेदारी लेने से भागता हो और मौके पर साथ न दे सके, ऐसे व्यक्ति से संबंध रखने में कतई बुद्धिमानी नहीं है।

जीवन में ऐसे टॉक्सिक लोगों को जितनी जल्दी पहचानकर उनसे दूरी बना ली जाए, जीवन के लिए उतना ही सही है। ऐसे लोगों का साथ आपको सफल नहीं होने देता है। इसके अलावा, आप कई तरह की मानसिक समस्याओं के शिकार भी हो सकते हैं, जो आगे चलकर शारीरिक समस्याओं का भी कारण बन सकता है।

Share:

Health Tips: मोटापे से हैं परेशान? जानें वजन कम करने के आसान उपाय

Thu Feb 6 , 2025
नई दिल्‍ली (New Delhi)। आज के समय में बढ़ता वजन या मोटापा (obesity) लोगों की बड़ी समस्या बनती जा रही है. अगर आप अपना वजन या मोटापे (obesity) को कम करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इसके लिए आपको खाना छोड़ने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि वजन घटाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved