आचंलिक

विधायक प्रत्याशी प्रियंका पैंची की बढ़ती लोकप्रियता के बीच आज जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन

  • क्षेत्रिय जनता की पहली पसंद बनीं प्रियंका, जमकर मिल रहा जनसमर्थन
  • चाचौड़ा में खिलेगा विकास का कमल
  • यात्रा को लेकर बैठक, निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल।
  • असम के सीएम राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा रहेंगे मौजूद।

गुना। जनआशीर्वाद यात्रा की अगवानी की तैयारियों को लेकर विधासभा चाचौड़ा के भाजपा कार्यालय बीनागंज एवं कुंभराज मण्डल में रखी गईं बैठक में शामिल होकर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इसी बीच भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर नगर परिषद चांचौड़ा-बीनागंज के वार्ड 14 से निर्दलीय पार्षद गेंदी बाई पटलन ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की द्य इस अवसर पर पार्टी के सभी लोगो द्वारा उनका स्वागत किया गया । साथ ही बैठक में जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने और व्यवस्थाओं के संदर्भ में सभी से चर्चा की । बैठक में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए प्रियंका पैंची ने कहा कि क्षेत्र में जनआशीर्वाद यात्रा को आप सभी के सहयोग से भव्य रूप प्रदान करना है इस जन आशीर्वाद में असम के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत बिस्वा जी एवम राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा मुख्य रूप से यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करेंगे। यह यात्रा ऐतिहासिक होनी चाहिए । यह बहुत खुशी की बात है कि यात्राओं के दौरान एक दिन में कई सभाएं हो रही हैं। जिससे सभी से क्षेत्र की जनता से रूबरू होने का शोभाग्य भी सभी को प्राप्त हो रहा है। इस दौरान विधासभा के मंडलों के सभी मोर्चे के पदाधिकारी,कार्यकर्ता सहित वरिष्ठ नेता,कार्यकर्ता, एवम सदस्य मौजूद रहे।



कुंभराज मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक ली
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चांचौड़ा से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका पेंची ने कुंभराज मण्डल के शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमे बूथ समिति के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे। सर्वप्रथम प्रियंका पैंची द्वारा शक्ति केंद्र तलावड़ा नजदीक आंबेह में कार्यकर्ताओं एवम सदस्यों के साथ बैठक की गई । तदोपरांत ग्राम में जनसंपर्क प्रारंभ किया द्य इसी क्रम में रामनगर लोधापुरा शक्ति केंद्र, कुदारा शक्तिकेन्द्र, एवम बरखेड़ा खुर्द शक्तिकेन्द्र केंद्र पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसंपर्क किया। सभी को संबोधित करते हुए प्रियंका पैंची ने कहा कि पार्टी के सभी बरिष्ठों को हमे अपना मार्गदर्शक मानते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलना है । हम पार्टी के वरिष्ठ वटवृक्ष से मार्गदर्शन प्राप्त करें । वह हमारी पार्टी की रीड की हड्डी है। पार्टी के वरिष्ठजन हमारा मार्गदर्शक आर्दश है, उनका सम्मान करना भाजपा का प्रथम लक्ष्य है ढ्ढ बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संवाद व संपर्क का माध्यम है । भाजपा में बूथ सशक्तिकरण का कार्य प्राथमिकता पर है और यही बूथ विजय का कारक है। बूथ मजबूत बूथ संरचना तथा प्रभावी बूथ से भाजपा बड़े लक्ष्य हासिल करेगी। बैठक एवम जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ नेता,कार्यकर्ता, सदस्यो में रोहित कासट मण्डल अध्यक्ष, डॉ हरज्ञान सिंह गुर्जर पूर्व जिला मंत्री,पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री सुरेश काकानी,दयाराम बुनकर पूर्व जिलाध्यक्ष अनु.जनजाति मोर्चा,बाबूलाल सेन पूर्व उपाध्यक्ष केश शिल्पी बोर्ड,रामसेवक मीना किसान मोर्चा पूर्व मण्डल अध्यक्ष,रमाकांत बैरागी, जगदीश शिवहरे युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ,भगवान लोया पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष,विक्रम सिंह मीना पूर्व मण्डल अध्यक्ष, नीरज मालवीय पूर्व मण्डल महामंत्री, विकास शर्मा, घनश्याम नामदेव रामचरण अहिरवार मण्डल महामंत्री, नंदकिशोर शर्मा, रामसेवक मीना,मनीष शिवहरे आदि उपस्थित रहे।

जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार, समस्याओं को जाना
भारतीय जनता पार्टी की चाचौड़ा विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी प्रियंका पैंची ने जनसंपर्क के अंतर्गत मधुसूदनगढ़ तहसील के दर्जनों गांव कुड़ईमारू ,जांगरू , सल्लमगढ़, बल्लमगढ़ ,मेरुखेड़ी राजाहेड़ी ,हिंगोना आदि गांव का दौरा किया एवं गांव की समस्याएं जानी साथ ही समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन भी दिया द्य ग्रामीणजनों को केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी एवं योजनाओं से अवगत कराया द्य साथ ही योजना के पात्र लोगों से भी चर्चा की द्य जगह-जगह पर ग्रामीणों द्वारा उत्साह के साथ महिलाओं द्वारा भी उनका स्वागत भी किया गया ढ्ढ इस अवसर जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सोनी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, कमल सिंह मीणा, बृजेश साहू, बालाराम मीना, हुकुम सिंह दीनाखेड़ी ,ओम प्रकाश राजाहेड़ी, वीरेंद्र सिंह जांगुरु ,लाखन सोंध्या, सरपंच गोडिया, तेज सिंह सरपंच जांगरू, दीपक शर्मा ,गजराज पूर्वसरपंच नलखेड़ा, शिवम सरपंच दीना खेड़ी,पूर्व सरपंच निरंजन प्रजापति पूर्व मंडल महामंत्री दीपक अग्रवाल नरेंद्र सिंह जादौन नलखेड़ा, लक्ष्मण जादौन बारोद, हर्वेश साहू विधानसभा मीडिया प्रभारी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी जन मौजूद थे ।

Share:

Next Post

इंदौर जिले में 18 सितंबर सोमवार को स्कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Sun Sep 17 , 2023
इंदौर। इंदौर में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। कई सरकारी स्कूलों में भी पानी भर गया। 40 घण्टों में 12 इंच पानी इंदौर में बरसा है। आने वाले दिनों में भी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर कलेक्टर इलैया राजा ने इंदौर जिले में 18 सितंबर (सोमवार) को सभी शासकीय और अशासकीय […]