इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर

इंदौर जिले में 18 सितंबर सोमवार को स्कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

इंदौर। इंदौर में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। कई सरकारी स्कूलों में भी पानी भर गया। 40 घण्टों में 12 इंच पानी इंदौर में बरसा है। आने वाले दिनों में भी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर कलेक्टर इलैया राजा ने इंदौर जिले में 18 सितंबर (सोमवार) को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। उनका आदेश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा। जबकि सभी शिक्षकों को विद्यालयीन समय पर उपस्थित रहना होगा।


वहीं, उज्जैन में भी भारी बारिश का कहर जारी है लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई है। भारी बारिश को देखते हुए उज्जैन जिले के सभी शासकीय और अशासकीय निजी स्कूलों को 18 सितंबर को बंद रखा जाएगा। इसके लिए आज आदेश जारी किए गए हैं। कार्यालय कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जिला उज्जैन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए जिले की सभी शासकीय और अशासकीय सभी बोर्ड अंतर्गत संचालित स्कूलों में 18 सितंबर सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 9वी से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाएं के लिए पृथक निर्देश जारी किए जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।

Share:

Next Post

‘जब बैंक गारंटी नहीं देता तब मोदी गारंटी देता है’, विश्वकर्मा योजना पर बोले PM मोदी

Sun Sep 17 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन किया. पीएम ने यहां विश्वकर्मा योजना लॉन्च की. उन्होंने 18 कामगारों को प्रमाण पत्र भी दिए. पीएम ने कहा कि विश्वकर्मा साथी रीढ़ की हड्डी हैं. आज का दिन शिल्पकारों को समर्पित है. विश्वकर्मा योजना […]