
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा (Loksabha) की 1 व विधानसभा (Assembly) की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) के अमेरिका से लौटते ही भोपाल (Bhopal) में बैठकों का दौर शुरू हो गया। वहीं खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha seat) से कांग्रेस (Congress) ने अब तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया, लेकिन अरुण यादव (Arun Yadav) ने यहां प्रचार शुरू कर दिया है। हालांकि यहां से निर्दलीय विधायक शेरा अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं।
कन्हैया की भी एंट्री
हाल ही में कांग्रेस में शाामिल हुए कन्हैया कुमार भी मध्यप्रदेश में प्रचार के लिए आ सकते हैं। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उनकी सभा करवाई जा सकती है।
भाजपा की मैराथन बैठक
उपचुनाव (By-Election) को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) आज से 6 दिन तक प्रदेश में ही रहेंगे। वे लगातार पार्टी पदाधिकारियों और चुनावी क्षेत्रों में जाकर बैठकें लेंगे। उधर प्रत्याशी चयन को लेकर आज शाम साढ़े सात बजे भाजपा ने अहम बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, वीडी शर्मा सहित कई नेता शामिल होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved