इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजगढ़ की डेंगू पीडि़त को इलाज कराने ला रहे थे, हादसा, मौत

इंदौर।  डेंगू पीडि़त (Dengue victim) युवती (girl) का इलाज कराने एक परिवार कार से इंदौर (Indore)  आ रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। इसमें बीमार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। उसके परिजन भी घायल हुए हैं।


इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे (Indore-Ahmedabad National Highway) पर चंबल नदी (Chambal river) के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि 19 साल की ललिता पिता वीरसिंह राजपूत निवासी राजगढ़ को डेंगू (Dengue)  होने के चलते इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया था। ललिता को उसकी मां और मामा होंडा सिटी कार (Honda City car) से इलाज के लिए इंदौर ला रहे थे। कार ड्राइवर चला रहा था। बताया जा रहा है कि उनकी कार के आगे एक ट्रक चल रहा था। स्पीड बे्रकर (speed breaker) आने के चलते ट्रक जैसे ही धीमा हुआ तो रफ्तार से दौड़ रही कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। घटना में ललिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं। ललिता की मां और मामा को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए इंदौर के आनंद अस्पताल (Anand Hospital) में भर्ती कराया गया है। ललिता के शव को पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए बेटमा (Betma) के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है।

Share:

Next Post

Gandhi Jayanti : राहुल ने किसान आंदोलन पर सरकार को घेरा, बोले- विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी

Sat Oct 2 , 2021
नई दिल्ली। महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है- ‘विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है। महात्मा गांधी को […]