मनोरंजन

Aryan Khan ने घर आने के 24 घंटे के अंदर उठाया बड़ा कदम, देखकर हो जाएंगे हैरान

मुंबई: आर्यन खान (Aryan Khan) आखिरकार 27 दिन जेल में काटने के बाद अपने आलीशान बंगले में पहुंच गए हैं. बेटे को अपने आंखों के सामने देखकर पापा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मां गौरी खान (Gauri Khan) बेहद खुश हैं. आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में जमानत के बाद आर्थर रोड जेल से शनिवार को घर पहुंचें तो परिजनों के साथ किंग खान के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. घर पहुंचने के 24 घंटे के अंदर आर्यन ने एक बड़ा फैसला लिया, जिसको देखकर उनके फैंस हैरान हो गए.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) अपने बेटे के लिए पिछले कई दिनों से बेहद परेशान थे. हर मुमकिन कोशिश के बाद भी अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलों को कम करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. तारीख पर तारीख मिल रही थी, लेकिन बेटा जेल से जमानत पर बाहर नहीं आ पा रहा था. दो जमानत रद्द होने के बाद आर्यन तीसरी बार में जमानत लेने में सफल हुए और घर लौटते समय उनकी आंखों में भावनाओं का सैलाब नजर आया.


आर्यन खान ने ये उठाया कदम
आर्यन खान ने घर आने के बाद एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डीपी को चेंज कर दिया है. अपनी तस्वीर को उन्होंने अपनी प्रोफाइल से हटा दिया है. डीपी में अब फोटो की जगह व्हाइट बैकग्राउंड नजर आ रहा है. इसके साथ ही उनके कुछ पुराने पोस्ट भी नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने ऐसा क्यों किया ये अब लोगों को समझ नहीं आ रहा है.

कैदियों से किया मदद का वादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन हफ्तों से ज्यादा जेल में रहने के बाद आर्यन खान की बैरक के कुछ कैदियों से जान पहचान हो गई थी. आर्यन खान ने इन कैदियों के परिवारवालों को आर्थिक मदद देने का वादा भी किया है. साथ ही कैदियों के खिलाफ चल रहे मामलों में भी मदद करने को कहा है. आर्यन ने जेल से बाहर निकलने से पहले दूसरे कैदियों से मिलकर बात की और गले भी लगाया.

सिद्धिविनायक मंदिर जाएंगे किंग खान
आपको बता दें कि आर्यन मन्नत में अपनी फैमिली संग समय बिता रहे हैं. आर्यन की रिहाई पर बीते दिन फैंस ने मन्नत के बाहर पटाखों, ढोल और बैनर के साथ उनका दिल से शानदार तरीके के स्वागत किया. इसी बीच सामने आई नई जानकारी की मुताबिक, शाहरुख खान बेटे आर्यन के घर लौटने की खुशी में जल्द ही सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं.

Share:

Next Post

भू माफियाओं के चंगुल से आजाद देवी अहिल्या संस्था रहवासियों के हवाले, कलेक्टर ने पदाधिकारियों को दिलवाई शपथ

Sun Oct 31 , 2021
इंदौर ( राजेश ज्वेल )। लंबे समय तक भू माफियाओं के चंगुल में रही गृह निर्माण संस्थाओं को अब एक एक कर भूखंड पीड़ितों यानी रहवासियों के हवाले किया जा रहा है और उन्हीं को पदाधिकारी भी बनाया जा रहा है . इसकी शुरुआत पिछले दिनों देवी अहिल्या श्रमिक कामगार संस्था (Devi Ahilya Shramik Kamgar Sanstha) से […]