img-fluid

50 हजार के लालच में हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश

June 22, 2025

देवास । मध्य प्रदेश के देवास जिले में हिन्दू ग्रामीणों (Hindu Villagers) और उनके बच्चों को पढ़ाई और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन (Religion change) की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव में बने मकान पर ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था और हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा था।

सूचना पर गांव के सरपंच गजराज सिंह अपने साथियों के साथ मकान पर पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत 2 नाबालिग जिसमें एक युवती ओर एक युवक सहित 5 पर मामला दर्ज किया है, जिसमे 4 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले में एक मुख्य आरोपी फरार है।

जानकारी के मुताबिक देवास जिले के सोनकच्छ के ग्राम भटकुंड के चौबारा जागीर के एक मकान में कुछ लोग ग्रामीणों को बच्चों की पढ़ाई और इलाज के नाम पर 50 हजार रुपए देकर ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे। गांव के सरपंच गजराज सिंह सैंधव का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि गांव भटकुंड में एक बैठक रखी गई है। इसमें बाहर से कुछ लोग आएंगे जो इलाज करते हैं और समस्याओं का समाधान बताते हैं। गजराजसिंह अपने साथियों भीमसिंह और जयसिंह के साथ भग्गू जियाजी के मकान पहुंचे। वहां कई महिलाएं और पुरुष पहले से मौजूद थे।

बैठक में ईसाई धर्म अपनाने के बदले इलाज, बच्चों की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए देने का लालच दिया जा रहा था। कमरे में ईसा मसीह के पोस्टर लगा रखे थे और बताया जा रहा था कि हमारे यीशु सब काम करते हैं इसके बाद उन्होंने सनातन धर्म और देवी देवताओं का अपमान करना शुरू कर दिया इसी का विरोध करने पर विवाद की स्थिति बन गई और ग्रामीण विरोध में उतर आए।


मिली जानकारी के अनुसार ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे लोगों के द्वारा कहा गया कि आपके घर में जो भगवान के फोटो लगे हुए हैं उनके फोटो मत लगे इन्हें निकाल कर फेंक दें इनको लगाने से कुछ नहीं होगा यह कभी किसी की रक्षा नहीं कर पाएंगे जब श्री राम अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर पाए तो आपकी क्या रक्षा करेंगे ईसाई धर्म में प्रभु यीशु सब की रक्षा करते हैं।

मामले को लेकर सोनकच्छ थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला ने बताया कि गजराज सिंह की शिकायत पर पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है, फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसमे बागली निवासी मंजू 24 वर्ष, किरण 22 वर्ष,17 वर्षीय नाबालिग युवती ओर एक17 वर्षीय नाबालिग युवक निवासी बेहरी फाटा के साथ मुख्य आरोपी मिथुन शामिल है। इन सभी पर धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को उकसाने का आरोप है। फिलहाल मिथुन फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

Share:

  • ऑटो में व्यापारी भूल गया था 17 लाख रुपए, लेकिन ड्राइवर ने उसका पूरा पैसा लौटा दिया

    Sun Jun 22 , 2025
    मिजोरम । मिजोरम के एक ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने तमाम लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। इस ड्राइवर के ऑटो में एक व्यापारी का 17 लाख रुपया छूट गया था। बाद में ड्राइवर ने उसका पूरा पैसा लौटा दिया। घटना की जानकारी सामने आने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved