उज्जैन। नईसड़क कंठाल क्षेत्र तथा पुराने शहर में विद्युत चोरी जमकर हो रही है और वसूली चल रही है। हालत यह है कि व्यस्त शहरी क्षेत्र में कई घंटों तक थ्री फेस का सप्लाय नियमित नहीं रहता और शहरी कार्यपालन यंत्री फोन नहीं उठाते।
नईसड़क, छत्रीचौक, कंठाल चौराहा, कोतवाली रोड के मयूर ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड है और आने वाले गर्मी सीजन में यह दबाव और अधिक बढ़ेगा। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सारी जानकारी है लेकिन उनके द्वारा कोई नया ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश नहीं दिए गए। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बिजली की भी जमकर चोरी होती है और 1912 पर शिकायत के घंटों बाद तक विद्युत मंडल की टीम दुरुस्ती कार्य नहीं करती। लाईन मेनों के फोन भी बंद रहते हैं और कार्यालयों पर कोई नहीं मिलता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved