• img-fluid

    बालिका वधू की ‘दादी सा’ Surekha Sikri का निधन

  • July 16, 2021

    डेस्क। टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सिकरी (Surekha Sikri) का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुआ है. ये अभिनेत्री (Acterss) लंबे समय से बीमार चल रही थीं. 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) भी हुआ है.

    अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्ट्रेस से बात करते हुए सुरेखा सिकरी के मैनेजर ने बताया, ”हार्ट अटैक आने से आज सुबह सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वो बीमार चल रही थीं. अपने आखिरी वक्त में सुरेखा सिकरी अपने परिवार के साथ थीं. उनका परिवार दुख की इस घड़ी में अपने लिए प्राइवेसी चाहता है. ओम साईं राम.”

    तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी हैं सुरेखा
    सुरेखा सिकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. उन्हें फिल्म तमस 1988, Mammo (1995) और बधाई हो (2018) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. सुरेखा सिकरी ने बधाई हो और बालिका वधु जैसी कई हिट और पॉपुलर फिल्मों, सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं. आखिरी बार सुरेखा सिकरी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म Ghost Stories में नज़र आईं थीं.


    यूपी से संबंध रखती हैं सुरेखा
    उत्तर प्रदेश में जन्मी सुरेखा ने अपना बचपन अल्मोरा और नैनीताल में बिताया. इस एक्ट्रेस ने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से पढाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन किया. सुरेखा को 1989 में Sangeet Natak Akademi Award भी मिल चुका है.

    परिवार के बारे में
    सुरेखा सिकरी के पिता एयरफोर्स में थे और उनकी मां अध्यापक थीं. उनकी शादी Hemant Rege से हुई थी जिससे उनका एक बेटा राहुल सिकरी हैं. राहुल सिकरी मुंबई में हैं और आर्टिस्ट हैं. अभिनेता नसीरुद्दीन शाह रिश्ते में सुरेखा सिकरी के बहनोई (Brother-in-Law) लगते हैं. सुरेखा की बहन मनारा सिकरी ने नसीरुद्दीन की पहली शादी हुई थीं.

    फिल्मी करियर
    ज्यादातर फेम सुरेखा सिकरी को दादी के किरदारों से मिला. बालिका वधु में सुरेखा सिकरी ने दादी सा (कल्याणी देवी धर्मवीर सिंह) का किरदार निभाया जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया. ये सीरियल 2008 से 2016 तक ऑन एयर रहा. इसके अलावा परदेस में है मेरा दिल, सीआईडी, सात फेरे, बनेगी अपनी बात जैसे कई धारावाहिकों में उन्हें दादी के यादगार रोल्स किए.

    फिल्मों में उन्होंने किस्सा कुर्सी का से 1978 में डेब्यू किया. इसके बाद वो तमस (1986), लिटिल बुद्धा (1993), Mammo (1994), नसीम Naseem (1995), सरफरोश, दिल्लगी (1999), जुबैदा (2001), तुम सा नहीं देखा (2004) Dev.D (2009), हमको दीवाना कर गए (2006) और बधाई हो (2018) जैसी बहुत सारी फिल्मों में नज़र आईं.

    Share:

    पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों को काफी सफल आयोजन माना गया, आइए डाले कुछ रोचक पहलुओं पर नजर

    Fri Jul 16 , 2021
      नई दिल्ली।टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं. खेलों के इस महाकुंभ का उद्घाटन 23 जुलाई को होना है. भारत 119 खिलाड़ियों सहित टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics)के लिए 228 सदस्यीय दल भेजेगा. यह ओलंपिक में भारत (India)  का अब तक का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल होगा. रियो ओलंपिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved