img-fluid

बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के चलते नॉन-वेज बेचने पर पर लगा बैन! जानें और क्या होगा बंद

  • January 18, 2025

    नई दिल्ली: कर्नाटक एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में 10 से 14 फरवरी तक एयरो इंडिया-2025 शो आयोजित किया जाएगा. इस शो के चलते 23 जनवरी से 17 फरवरी तक एयरफोर्स स्टेशन के 13 किलोमीटर के दायरे में नॉनवेज की दुकानों पर रोक रहेगी. यानी की सभी मांस/चिकन/मछली की दुकानें बंद रहेंगी और मांसाहारी व्यंजन परोसने/बेचने पर रोक रहेगी.

    वहीं इसका उल्लंघन करने वालों को ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका अधिनियम 2020 और भारतीय विमान नियम 1937 और नियन 31 के अंतर्गत दंडित किया जाएगा. इस समारोह में भारत और विदेश के सैकड़ों सुपरसोनिक फाइटर जेट्स के शामिल होने की भी उम्मी जताई जा रही है. यहीं नहीं इन फाइटर जेट्स के शानदार प्रदर्शन की भी उम्मीद है.


    नॉनवेज के साथ साथ बीबीएमपी ने एयरबेस के 10 किलोमीटर के दायरे में निर्माण स्थलों को 1 से 14 फरवरी तक क्रेन का उपयोग पूरी तरह से रोकने और क्रेन की ऊंचाई को कम करने का भी निर्देश जारी किया है. यह निर्देश बीबीएमपी टाउन प्लानिंग के संयुक्त निदेशक वी राकेश कुमार की ओर से जारी किया गया. प्रतिबंधों का उद्देश्य हाई-प्रोफाइल इवेंट के दौरान हवाई क्षेत्र की सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखना है.

    वहीं कर्नल अमिताभ शर्मा के मुताबिक, इस पांच दिवसीय समारोह के दौरान पहले तीन दिन व्यावसायिक दिवस होंगे. समारोह में एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की एक खास प्रदर्शनी के साथ साथ भारतीय वायु सेना और अन्य प्रतिभागियों की ओर से हवाई प्रदर्शन भी शामिल होंगे. प्रदर्शनी में बड़ी कंपनियों के अलावा दुनिया भर के थिंक-टैंक भी इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे.

    Share:

    महाकुंभ के लिए दर्शन, होटल और यात्रा के नाम पर साइबर ठग लोगों को लगा रहे चूना

    Sat Jan 18 , 2025
      डेस्क: देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को ठगी करने का एक और तरीका मिल गया है. साइबर अपराधी प्रयागराज के महाकुम्भ में होटल-कॉटेज बुकिंग व अन्य व्यवस्थाओं के नाम पर ठगी कर रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved