img-fluid

बांग्‍लादेश ने भारतीय सीमा के पास तैनात किया तुर्की का टीबी 2 ड्रोन

December 06, 2024

ढाका। भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच बांग्‍लादेश की सेना ने पश्चिम बंगाल से लगती सीमा पर अपना बायरकतार टीबी-2 किलर ड्रोन (TB 2 Drone) तैनात किया है। बांग्‍लादेशी सेना की इस तैनाती से इलाके में तनाव बढ़ गया है। यह पूरा इलाका भारत के चिकन नेक के करीब है और बेहद संवेदनशील माना जाता है।

 

तुर्की का टीबी-2 ड्रोन काफी शक्तिशाली है जो हमला करने के अलावा जासूसी करने में भी माहिर है। बांग्‍लादेशी सेना की इस तैनाती से भारत के साथ जमीन के साथ-साथ हवा में भी तनाव बढ़ गया है। इससे पहले एक बांग्‍लादेशी प्रफेसर ने सरकार को सलाह दी थी कि वह पाकिस्‍तान से जेएफ-17 फाइटर जेट खरीदे और पूर्वोत्‍तर में भारत के विद्रोहियों को मदद दे।



रक्षा मामलों की वेबसाइट आईटीआरडब्‍ल्‍यू ने टीबी 2 ड्रोन के भारतीय सीमा के पास तैनाती की जानकारी दी है। सोशल मीडिया में भी कई ऐसी पोस्‍ट की गईं जिसमें टीबी 2 के भारतीय सीमा के पास तैनात किए जाने का दावा किया गया है। बांग्‍लादेश ने तुर्की से 12 टीबी-2 ड्रोन खरीदे हैं जिसमें से उसे 6 पहले ही मिल चुका है। इन ड्रोन को अब बांग्‍लादेश की वायुसेना उड़ा रही है और सीमा पर जासूसी और निगरानी के लिए इस्‍तेमाल कर रही है। तुर्की के इस किलर ड्रोन को बांग्‍लादेश के अलावा भारत के दो अन्‍य पड़ोसियों पाकिस्‍तान और मालदीव ने भी खरीदा है।

टैंक से लेकर तोप तक तबाह कर सकता है टीबी 2 ड्रोन
पाकिस्‍तान ने हाल ही में अपनी स्‍वदेशी बुरक एयर टु सरफेस मिसाइल को बायरकतार टीबी 2 ड्रोन में फिट किया है। इस ड्रोन को दुनिया के 33 से ज्‍यादा इस्‍तेमाल कर रहे हैं और यूक्रेन से लेकर आर्मीनिया अजरबैजान की लड़ाई में इस हमलावर ड्रोन ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। इसके बाद बांग्‍लादेश की सेना ने भी तुर्की से इस टीबी 2 ड्रोन के लिए समझौता किया था। जब यह समझौता हुआ था, उस समय शेख हसीना ही बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री थीं जो अभी भारत में शरण लिए हुए हैं।

Share:

MP: भ्रष्टाचारियों की अब खैर नहीं! सरकारी ऑफिस में लगेगी शिकायत पेटी

Fri Dec 6 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब भ्रष्टाचार (Corruption) करने वालों की खैर नहीं! फिर चाहे वो किसी सरकारी दफ्तर (Government Offices) में बैठे बड़े अफसर ही क्यों न हों दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में एक शिकायत पेटी (Complaint Boxes) लगाने का फैसला लिया है. शिकायत पेटी दफ्तरों के बाहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved