img-fluid

बांग्लादेश ने 5 रन के अंदर गंवाए सात विकेट, श्रीलंका ने 77 रनों से जीता पहला मुकाबला

July 03, 2025

नई दिल्‍ली । श्रीलंका(Sri Lanka) ने बुधवार को बांग्लादेश(Bangladesh) को पहले वनडे मुकाबले में 77 रनों से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान चरित असलंका(Captain Charith Aslanka) की शतकीय पारी के दम पर 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 244 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने दमदार शुरुआत की थी लेकिन टीम ने 5 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की टीम 35.5 ओवर में 167 रन ही बना सकी। इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।


245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश का पहला विकेट परवेज हुसैन इमॉन (13) के रूप में गिरा। उन्हें ए फर्नांडो ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नजमुल शान्तो ने तंजिद हसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 71रनों की साझेदारी की। 17वें ओवर में नजमुल शान्तों (23) के रनआउट होने से यह साझेदारी टूटी। इसी ओवर में वानिंदु हसरंगा ने लिटन कुमार दास को बिना खातो खोले ही पवेलियन भेज दिया। इसी ओवर में ही हसरंगा ने तंजिद हसन को आउटकर बंगलादेश को बड़ा झटका दिया। तेजिद हसन ने 61 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए (62) रनों की पारी खेली।

पांचवें विकेट के रूप में मो. तौहीद हृदोय (एक) को कामिंडु ने बोल्ड आउट किया। 20वें ओवर में हसरंगा ने कप्तान मेहदी हसन मिराज (शून्य) का पगबाधा आउटकर बंगलादेश की कमर तोड़ दी। तंजीम हसन साकिब (1) और तस्कीन अहमद (शून्य) भी कामिंडु का शिकार बने। तनवीर इस्लाम (5) को महीश तीक्षणा ने आउट किया।

बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई

एक समय बंगलादेश ने 125 के स्कोर पर अपने नौ विकेट गवां दिये थे। ऐसे समय में बल्लेबाजी करने मुस्तफिजुर रहमान ने जाकेर अली के साथ पारी को संभाला। इस दौरान जाकेर अली ने 59 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 36वें ओवर की पांचवीं हसरंगा ने जाकेर अली (51) के स्कोर पर पगबाधा कर बंगलादेश की पारी का 167 के स्कोर पर अंत कर मुकाबला 77 रनों से जीत लिया।

श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 7.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लिये। कामिंडु मेंडिस ने पांच ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। असिता फर्नांडो और महीश तीक्षणा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 29 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिये। आलम यह था कि पथुम निसंका और कामिंडु मेंडिस तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। निशान मदुश्का (6) तीसरे विकेट के रूप में आउट हुये। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये कप्तान चरित असालंका ने कुसल मेंडिस के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई।

29वें ओवर में तनवीर इस्लाम ने कुसल मेंडिस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कुसल मेंडिस ने 43 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए 45 रनों की पारी खेली। श्रीलंका का चौथा विकेट जनित लियानगे (29) के रूप में गिरा। उन्हें नजमुल शान्तो ने तंजीम के हाथों कैच आउट कराया। तंजीम का अगला शिकार मिलन रत्नायके (22) बने। वानिंदु हसरंगा (22) को तस्कीन ने आउट किया। इसी दौरान कप्तान चरित असालंका ने अपना शतक पूरा किया।

असालंका ने 123 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाते हुए 106 रनों की शानदार पारी खेली। तोहीद हृदोय ने इशान मलिंगा (पांच) को रनआउटकर श्रीलंका की पूरी टीम को 49.2 ओवर में 244 पर समेट दिया। बांग्लादेश की ओर से तसकीन अहमद ने 47 रन देकर चार विकेट और तंजीम हसन साकिब ने 46 रन देकर तीन विकेट लिये। तनवीर इस्लाम और नजमुल शान्तो ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share:

  • वोटर लिस्ट से हट जाएंगे लाखों मतदाताओं के नाम... बिहार चुनाव से पहले SIR प्रक्रिया का विरोध

    Thu Jul 3 , 2025
    नई दिल्ली। बिहार (Bihar) में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले चुनाव आयोग (Election Commission- ECI) द्वारा की जा रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (Special Intensive Revision.- SIR) प्रक्रिया को लेकर बुधवार को 11 विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया। इन दलों ने चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों से मुलाकात कर आरोप लगाया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved