खेल

लियोनल मेसी के बिना बार्सिलोना की हालत बुरी, अब यूरोपा लीग से भी बाहर


वाशिंगटन: दिग्‍गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के बिना बार्सिलोना क्‍लब की हालत काफी बुरी हो गई है. मेसी के बिना क्‍लब का यूरोपीय चैंपियनशिप में पहला सत्र बद से बदतर हो गया. पहले तो स्पेन का यह शीर्ष फुटबॉल बार्सिलोना चैंपियंस लीग से बाहर हुआ, फिर दूसरी श्रेणी के यूरोपा लीग में क्वार्टर फाइनल में ही सफर थम गया.

जर्मनी के आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट क्लब ने कैंप नोउ में खेले गये मैच में बार्सिलोना को 3-2 से हराकर 4-3 के कुल योग से यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बार्सिलोना को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इस हार के कारण उसका दूसरे स्तर के क्लब टूर्नामेंट को जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. फ्रैंकफर्ट का सेमीफाइनल में सामना वेस्ट हैम से होगा.


पिछले साल बार्सिलोना से अलग हो गए थे मेसी
प्रीमियर लीग के इस क्लब ने लियोन को कुल 4-1 के स्कोर से हराकर 1976 के बाद पहली बार किसी यूरोपीय प्रतियोगिता के अंतिम चार में जगह बनायी. दरअसल मेसी पिछले साल बार्सिलोना से अलग होकर फ्रांस के क्‍लब पीएसजी से जुड़े थे. उन्‍होंने फ्रांस के इस क्‍लब के साथ दो साल का अनुबंध किया. पीएसजी में उनका कुल वेतन 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन सौ करोड़ रुपये) है, जो नेमार (37 मिलियन यूरो यानि लगभग तीन अरब 22 करोड़ रुपये) से कम है.

Share:

Next Post

वीआईपी नंबर, कारों की नई सीरीज आज नीलामी में होगी शामिल, 0001 नंबर पर सबकी नजर

Fri Apr 15 , 2022
कार के नंबरों की नई सीरिज एमपी09-डब्ल्यूएम के वीआईपी नंबर आज से होंगे नीलाम, इस बार ऊंची जाएगी वीआईपी नंबरों की बोली इंदौर। इंदौर आरटीओ ऑफिस द्वारा हाल ही में कार के नंबरों की नई सीरिज एमपी09-डब्ल्यूएम जारी की गई है। आज से पहली बार इस सीरिज के नंबरों को नीलामी में शामिल किया जाएगा। […]