खेल

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली राहुल द्रविड़ को लेकर कही ये बात, टीम इंडिया के हेड कोच बनाने की तैयारी तो नहीं ?

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच(head coach of indian cricket team) नहीं रहेंगे. कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई(BCCI ) की तरफ से अभी तक इसका कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नए कोच बनने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ दुबई में कोचिंग की जिम्मेदारी को लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है.
एक कार्यक्रम में सौरव गांगुली ने कहा, ‘ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम के नए हेड कोच होंगे या नहीं इसको लेकर फिलहाल कोई कन्फर्मेशन नहीं है. मैंने भी अखबारों में पढ़ा है कि वो कोच हो सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि हमने नए कोच के लिए विज्ञापन दिया है. अगर वो आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.’


क्यों गांगुली से मिले थे द्रविड़?
बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि राहुल द्रविड़ को नया हेड कोच बनाने के लिए सौरव गांगुली और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मना लिया है. साथ ही रिपोर्ट में दावा किया किया गया था कि द्रविड़ टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे. गांगुली ने कहा कि द्रविड़ ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) को लेकर उनसे दुबई में बातचीत की थी. गांगुली ने कहा, ‘वो फिलहाल एनसीए के डायरेक्टर हैं. वो दुबई में हमसे एनसीए को लेकर बातचीत करने के लिए आए थे. नए क्रिकेटरों को लाने में एनसीए का बड़ा रोल होता है. वो इसी बारे में चर्चा करने के लिए आए थे.’

द्रविड़ ने फैसले के लिए मांगा है वक्त
बता दें कि राहुल द्रविड़ को पहले भी टीम इंडिया का कोच बनने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. गांगुली के मुताबिक एक बार फिर से द्रविड़ के सामने डेड कोच बनने का प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन अभी तक उन्होंने कुछ नहीं कहा है. गांगुली ने कहा, ‘ हमने उनसे पहले भी सीनियर टीम का कोच बनने को लेकर बातचीत की थी, लेकिन उस वक्त भी उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. वो अब भी अपने रुख पर अड़े हैं. उन्होंने फैसले के लिए थोड़ा वक्त मांगा है. देखते हैं क्या होता है.’

बदलाव की तैयारी
टी-20 वर्ल्ड के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. विराट कोहली ने ऐलान किया है कि वो वर्ल्ड कप के बाद कप्तान नहीं रहेंगे. हेड कोच रवि शात्री का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मांगे हैं. कोच पद के लिए बीसीसीआई ने जो शर्तें रखी हैं उसके मुताबिक उम्मीदवार की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए. शास्त्री अगले साल मई में 60 साल के हो जाएंगे. बॉलिंग कोच भरत अरुण इस साल दिसंबर में 59 के हो जाएंगे. जबकि बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ 53 साल के होने वाले हैं. कहा जा रहा है कि राठौर हेड कोच के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Share:

Next Post

मनी लॉन्ड्रिंग केस: सुकेश ने ठगी के पैसों से नोरा और जैकलीन को दिए गिफ्ट्स!

Sat Oct 23 , 2021
मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में फंसे सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के साथ बॉलिवुड से जुड़े तार को लेकर अब नए खुलासे सामने आए हैं। खबर है कि सुकेश ने ठगी और उगाही के पैसों से नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सिलेब्रिटीज़ को महंगे गिफ्ट्स खरीदकर दिए। हाल ही में 200 करोड़ के […]