विदेश

अफगानिस्तान में सरकार बनने से पहले बगावत तेज, नेता पद के लिए तालिबानी ही भिड़े

मुल्ला बरादर और अखुंदजादा में टकराव
काबुल।  अफगानिस्तान (Afghanistan) में अब सरकार बनाने के लिए बगावत तेज हो गई है। राष्ट्रपति पद के दो दावेदार मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) और अखुंदजादा (Akhundzada) में टकराव उत्पन्न हो गया। इससे पहले बताया जा रहा था कि राष्ट्रपति पद के लिए मुल्ला बिरादर, जबकि प्रधानमंत्री के लिए अखुंदजादा के नाम आगे चल रहे थे, लेकिन अब दोनों में राष्ट्रपति पद को लेकर मतभेद गहरा गए हैं। सरकार गठन के लिए तालिबानी नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Hamid Karzai), डॉ. अब्दुल्ला एवं हेकमतियार से मुलाकात की है।


भगौड़े राष्ट्रपति गनी ने दी सफाई, मैं पैसा लेकर नहीं भागा, लौटूंगा
अफगानिस्तान (Afghanistan) से भागे राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने यूएई में शरण लेने के बाद पहली बार अपने अधिकृत बयान में कहा कि मेरे पैसा लेकर भागने की खबर झूठी है। मैं अगर वहां रुकता तो जमकर खून-खराबा होता। मैं अपना कत्र्तव्य निभाने फिर काबुल आ रहा हूं और इसके लिए मैं लगातार अपने समर्थकों के सम्पर्क में हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस्लामी मूल्यों को बहाल करने की लड़ाई लड़ता रहूंगा।


कई शहरों में तालिबानियों से भिड़ी जनता… लडाकों ने 9 को भून डाला
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान के खिलाफ जनता सडक़ों पर उतरने लगी है। जलालाबाद (Jalalabad) के बाद कंधार और काबुल में तालिबान (Taliban) के खिलाफ जनता ने जमकर प्रदर्शन किया। उधर प्रदर्शन से बौखलाए तालिबानी लड़ाकों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिनमें जलालाबाद में 3, कंधार में 4 और काबुल में 2 लोगों की मौत हो गई।
अफगानी दूतावास ने की गिरफ्तारी की मांग
अफगानी दूतावास ने यूएई सरकार से गनी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सुपुर्दगी मांगी है।

Share:

Next Post

सहवाग को इस शख्स ने जड़ दिया था थप्पड़, तो गांगुली ने आपा खोकर उठाया ये बड़ा कदम

Thu Aug 19 , 2021
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में एक बार ऐसा विवाद देखने को मिला, जिसे कोई भी याद नहीं करना चाहेगा. दरअसल, टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग को एक बार एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना में तुरंत बाद बड़ा बवाल मच गया था और उस समय के […]