बड़ी खबर राजनीति

बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर विजयवर्गीय ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था और तृणमूल छोड़कर भाजपा में आने वाले सांसद सुनील मंडल पर हमले को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। इसके पहले जब शनिवार को कोलकाता में सुनील मंडल की गाड़ी पर तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने हमले की कोशिश की थी तब उन्होंने फोन पर अमित शाह से बात की थी।

 दरअसल 19 दिसम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंच पर सुनील मंडल ने पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारियों और अन्य 11 विधायकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली थी। उनके सम्मान में कल यानी शनिवार को कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा दफ्तर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें सुनील मंडल के पहुंचते ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेर कर विरोध प्रदर्शन किया है और उनकी गाड़ी पर हमले की कोशिश की। 

इसके बाद विजयवर्गीय ने फोन कर अमित शाह को पूरी परिस्थिति से अवगत कराया था। अब उन्होंने इस मामले में चिट्ठी लिखी है। विजयवर्गीय ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। सुनील मंडल की गाड़ी पर हमले की घटना इसी का प्रमाण है। उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप की अपील भी की है। 

Share:

Next Post

जल्द ही केंद्र और राज्य सरकारें सोवियत संघ की तरह बिखरेगी

Sun Dec 27 , 2020
नई दिल्ली। सरकार पर तीखा हमला करते हुए शिवसेना ने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच संबंध बिगड़ रहे हैं और चेतावनी दी है कि “हमारे देश के राज्यों को सोवियत संघ की तरह टूटने में ज्यादा समय नहीं लगेगा”। भगवा पार्टी, अपने मुखपत्र में, सामाना ने भी सर्वोच्च न्यायालय में बंदूकें प्रशिक्षित की, […]