आचंलिक

विश्व शांति एवं सर्वकल्याण की कामना के साथ भागवत कथा का समापन

तराना। तहसील के ग्राम बगोदा के देवनारायण मंदिर में पंचमुखी हनुमान आश्रम तराना के पं. अमृतलाल नागर की प्रेरणा से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया गया था। कथाकार पं. कमल व्यास के श्रीमुख से कथा श्रवण के लिये ग्रामवासियों के अलावा आसपास के ग्रामीणजन भी प्रतिदिन आते रहे। कथा के समापन पर ग्राम बगोदा में शोभायात्रा निकाली गई व कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए पं. व्यास ने कहा कि हवन से वातावरण एवं वायु मंडल शुद्ध होता है, इससे देवता प्रसन्न होकर मनोवाछिंत फल प्रदान करते है व भागवत कथा श्रवण से जीवन में भक्ति ज्ञान व वैराग्य के भाव उदय होते है व व्यक्ति आत्मशांति के साथ सत्य के मार्ग पर अग्रसर होता है। मंदिर पुजारी नानूराम पंडाजी, प्रभुलाल आंजना, बाबूलाल पटेल, मांगीलाल आर्य, सीताराम चांदना, उप सरपंच अंबाराम चांदना, शिवनारायण गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने पं. व्यास का सम्मान किया।


बोहरा समाजजनों ने आज मोहर्रम के उपलक्ष्य में निकला जुलूस
नलखेड़ा। मोहर्रम की दस तारीख को स्थानीय बोहरा समाजजनों द्वारा मकतल का जुलूस स्थानीय चौक बाजार से बुरहानी मस्जिद तक निकाला गया। जुलूस में छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तिरंगा झंडा व अपने झंडे लिए हुए आगे चल रहे थे व पीछे समाजजन जुलूस में हर घर तिरंगा का संदेश भी दिया।

Share:

Next Post

सावन के आखरी सोमवार को शिवालयो में रही जमकर भीड़

Mon Aug 8 , 2022
भक्तो ने भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रंगार कर की समृद्धि की कामना सीहोर। सावन के त्यौहार का आखरी सोमवार होने से शिवालयो में सुबह से ही भक्तो की जमकर भीड़ रही। शहर के शिव मंदिरो में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रंगार किया गया। इसके साथ ही विशेष पूजा अर्चना कर भक्तो ने अपने परिवार और […]