मनोरंजन

महाभारत के भीम प्रवीण कुमार का निधन, बॉलीवुड फिल्मों में निभाई विलेन की भूमिका

नई दिल्ली। बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत (Mahabharata) में भीम (Bhim)का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती(Actor Praveen Kumar Sobti) का निधन (Death) हो गया। प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) 74 साल के थे। प्रवीण अपने विशाल कदकाठी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई। साढ़े 6 फीट लंबे अभिनेता और खिलाड़ी पंजाब के रहने वाले थे।
एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। वह एशियाई खेलों में चार मेडल (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) जीत चुके थे। उन्होंने दो ओलंपिक खेलों (1968 मैक्सिको खेलों और 1972 म्यूनिख खेलों) में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह अर्जुन अवार्डी भी रहे। खेल के कारण ही प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल ( BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली।



ट्रैक और फील्ड स्पोर्ट्स में सफल करियर के बाद, प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)ने 70 के दशक के अंत में मनोरंज की दुनिया में कदम रखा। एक इंटरव्यू में, प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म साइन करने को याद करते हुए था वह एक टूर्नामेंट के लिए कश्मीर में थे। उनकी पहली भूमिका रविकांत नागाइच के निर्देशन में बनी थी जिसमें उनका कोई डायलॉग नहीं था।
पिछले साल दिसंबर में प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने कहा था कि वह काफी समय से घर में ही हैं। तबीयत ठीक नहीं रहती है और खाने में भी कई तरह के परहेज हैं। स्पाइनल प्रॉब्लम है। घर में पत्नी वीना, प्रवीण कुमार की देखभाल करती है। एक बेटी की मुंबई में शादी हो चुकी है।
पेंशन को लेकर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने कहा था कि पंजाब की जितनी भी सरकारें आईं, सभी से उनकी शिकायत है। जितने भी एशियन गेम्स या मेडल जीतने वाले प्लेयर थे, उन सभी को पेंशन दी, लेकिन उन्हें वंचित रखा गया, जबकि सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते। वो अकेले एथलीट थे, जिन्होंने कॉमनवेल्थ को रिप्रेजेंट किया। फिर भी पेंशन के मामले में उनके साथ सौतेला व्यवहार हुआ। हालांकि, अभी उन्‍हें बीएसएफ से पेंशन मिल रही है।

Share:

Next Post

भारत में एक महीने के दौरान 16 फीसदी से ज्यादा बढ़ीं कच्चे तेल की कीमत

Tue Feb 8 , 2022
नई दिल्‍ली । केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि कोविड और ओपेक देशों की तरफ से उत्पादन में कटौती सहित कई वजहों से कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में काफी अस्थिरता रही है। पेट्रोल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। यह कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 93 डॉलर […]