
भोपाल। भोपाल में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) की टीम ने गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड के एक बाबू (babu of housing board) को चार हजार रुपये की रिश्वत (four thousand rupees bribe) लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। आरोपित बाबू ने एक युवक से पक्का मकान के लिए एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त के अनुसार नेहरू नगर में रहने वाले 36 साल के गोपाल सिंह राठौड़ शेड के मकान को पक्का बनाना जाते हैं। इसके लिए उन्होंने मध्य प्रदेश हाउसिंग सोसायटी विकास मंडल भोपाल के सहायक ग्रेड एलडीसी प्रहलाद श्रीवास्तव से मुलाकात की। प्रहलाद ने बताया कि पक्के निर्माण के लिए एनओसी लगेगी। इसके लिए 10 हजार रुपये लगेंगे। गोपाल ने कहा कि वह 10 हजार रुपये नहीं दे पाएगा। इसके बाद दोनों के बीच चार हजार रुपये में सौदा तय हुआ। गुरुवार को गोपाल तय समय पर गोमांतिका परिसर में हाउसिंग बोर्ड के ऑफिस पहुंचा। गोपाल ने रुपये निकालकर जैसे ही प्रहलाद को दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान आरोपित प्रहलाद श्रीवास्तव ने आवेश में आकर टेबल की दराज में रखे चाकू को हाथ में लेकर खुद को घायल कर लिया। इसके बाद वह टीम के कॉन्स्टेबल विनोद मालवीय की तरफ चाकू लेकर दौड़ा। उसे पुलिस की टीम ने पकड़ लिया। आरोपित प्रहलाद श्रीवास्तव सहायक से रिश्वत राशि जप्त की गई। उसके खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, उसके खिलाफ टीम पर चाकू से हमला करने के मामले में टीटी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved